रायसेन शहर की VIP कॉलोनी में हुई चोरी के मामले में कोतवाली पुलिस ने रविवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपियों से 3 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात, 12,000 रुपए नकद और घटना में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार बरामद की
.
घटना 20 जुलाई 2025 की रात को हुई थी। अज्ञात चोरों ने VIP कॉलोनी स्थित अन्नी राठौर के घर में सेंधमारी कर सोने के जेवरात और नकदी चुराई थी। रायसेन थाना प्रभारी नरेंद्र गोयल सहित टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने आसपास के स्थानों के सीसीटीवी फुटेज की जांच की। इससे तीन आरोपियों की पहचान हुई।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अंकित गुजरे और पंकज लोधी के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इन दोनों पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है।