राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: शिवपुरी पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया रास्ता, फूड विभाग करेगा जांच – Shivpuri News

राशन न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने किया चक्काजाम:  शिवपुरी पुलिस ने समझाइश देकर खुलवाया रास्ता, फूड विभाग करेगा जांच – Shivpuri News



शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के माढ़ा गणेशखेड़ा गांव में राशन वितरण में गड़बड़ी के कारण रविवार दोपहर ग्रामीणों ने पचावली-रन्नौद मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें पिछले कई महीनों से राशन नहीं मिल रहा है।

.

ग्रामीणों के अनुसार जून माह में मिलने वाला तीन माह का एकत्रित राशन जुलाई के अंत तक भी नहीं मिला। कुछ लोगों ने चार से पांच माह से राशन न मिलने की बात कही। रविवार को जब ग्रामीण राशन लेने पहुंचे और सेल्समैन ने राशन देने से मना कर दिया।

इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सूचना मिलने पर रन्नौद थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने रास्ता खाली कर दिया।

इस मामले में रन्नौद के नायब तहसीलदार कल्याण सिंह जाटव ने कहा कि उन्हें राशन वितरण में गड़बड़ी की शिकायत मिली है। वे फूड विभाग की टीम भेजकर मामले की जांच कराएंगे। जिम्मेदारों पर कार्रवाई की जाएगी।



Source link