विराट कोहली के भाई ने किया पोस्ट, बिना नाम लिए गौतम गंभीर पर साधा निशाना

विराट कोहली के भाई ने किया पोस्ट, बिना नाम लिए गौतम गंभीर पर साधा निशाना


Last Updated:

Virat Kohli Brother Vikas takes Brutal Dig At Gautam Gambhir : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के भाई विकास ने टीम इंडिया के इंग्लैंड में चल रहे प्रदर्शन पर चुटकी ली है.

विराट कोहली के भाई विकास ने टीम इंडिया पर मारा तंज
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के दौरे से ठीक पहले अचानक टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था. उनको लेकर काफी बातें की गई और अब उनके भाई विकास कोहली ने बिना नाम लिए भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा एक समय हमारे पास ऐसी टीम थी जो 20 विकेट चटकाती थी.

विकास कोहली ने भारत की कमजोर गेंदबाजी प्रदर्शन पर तंज सका है. इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में 669 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. 10 साल में यह पहला मौका था जब किसी एक पारी में भारतीय गेंदबाजों को 500 से ज्यादा रन पड़े हों. मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में मेहमान टीम को हार के कगार पर है.

सीरीज में 2-1 से पीछे भारत ने बल्लेबाजी में 358 रन बनाए लेकिन मेजबान टीम ने शानदार जवाब देते हुए 669 रन बनाए और 311 रनों की बढ़त हासिल की. दिलचस्प बात यह है कि विराट की कप्तानी में भारत ने कभी भी टेस्ट मैच में 600 से अधिक रन नहीं दिए और उनके कार्यकाल में केवल एक बार SENA देश के खिलाफ 500 से अधिक रन दिए थे, जो एमएस धोनी के रिटायरमेंट के बाद उनकी पहली मैच थी.

विकास कोहली ने भारत की गेंदबाजी प्रदर्शन और 20 विकेट लेने की क्षमता पर आलोचना की. हाल के दिनों में गंभीर और गिल को चयन के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा है, कई स्पेशलिस्ट ने बताया कि गेंदबाजी यूनिट कमजोर थी. विकास ने इंस्टाग्राम के थ्रेड ऐप पर लिखा, “कुछ समय पहले… हमारे पास एक टेस्ट टीम थी… जहां हमारे गेंदबाज 20 विकेट लेते थे…”

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

विराट कोहली के भाई ने किया पोस्ट, बिना नाम लिए गौतम गंभीर पर साधा निशाना



Source link