शमशाबाद में पंचायत भवन को लेकर विवाद: ग्रामीणों ने रोका विधायक का भूमि पूजन, कहा- नई जगह निर्माण पर जताई आपत्ति – Vidisha News

शमशाबाद में पंचायत भवन को लेकर विवाद:  ग्रामीणों ने रोका विधायक का भूमि पूजन, कहा- नई जगह निर्माण पर जताई आपत्ति – Vidisha News


विदिशा जिले के शमशाबाद अंतर्गत सिलवाय खजूरी ग्राम पंचायत में नए पंचायत भवन के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। रविवार को जब विधायक सूर्य प्रकाश मीणा भवन के भूमि पूजन के लिए गांव पहुंचे, तो ग्रामीणों ने कार्यक्रम का विरोध करते हुए भूमिपूजन नहीं होने

.

ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच ने बिना ग्रामसभा की सहमति के नए भवन के लिए स्थान तय किया है। प्रस्तावित स्थान पुराने भवन से करीब दो किलोमीटर दूर है। वहां पहुंचने के रास्ते में नदी पड़ती है, जो बरसात में परेशानी का कारण बनती है। नई जगह तक पहुंचना बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए मुश्किल होगा।

ग्रामीणों का कहना है कि पुराना पंचायत भवन 1999 से सर्वे क्रमांक 138/2 की शासकीय भूमि पर स्थित है। यह स्थान मुख्य सड़क से लगा हुआ है। यहां से सिलवाय खजूरी और नरखेड़ाघाट के लोग आसानी से पहुंच सकते हैं। यह स्थान राजस्व रिकॉर्ड में भी दर्ज है।

‘भवन वहीं बनेगा, जहां ग्रामीण चाहेंगे’ ग्रामीणों ने पहले ही इस मुद्दे को लेकर कलेक्टर अंशुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा था। कलेक्टर ने आश्वासन दिया था कि 15 अगस्त तक ग्रामसभा की सहमति लेकर ही निर्णय लिया जाएगा।

विधायक मीणा ग्रामसभा की सहमति से पहले ही भूमि पूजन के लिए पहुंच गए। इससे विवाद और गहरा गया। विवाद के बाद विधायक सूर्य प्रकाश मीणा ने कहा कि भवन निर्माण तभी होगा जब सभी ग्रामीण सहमत होंगे। उन्होंने माना कि नदी पार जाकर भवन तक पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल है। उन्होंने यह भी कहा कि गांव में 35 लाख की लागत से आधुनिक पंचायत भवन बनना है, जिसके लिए उचित स्थान की आवश्यकता है।

विधायक ने ग्रामीणों को समझाया कि वे भूमिपूजन नहीं कर रहे हैं, बल्कि कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद करने आए हैं। उन्होंने कहा कि जहां से लोगों को सुविधा हो, वहीं भवन बनेगा, किसी की व्यक्तिगत इच्छा से नहीं।



Source link