शिलोम की जमानत रद्द कराने कल हाईकोर्ट में करेंगे अपील: राजा के भाई ने शिलॉन्ग में वकील बदला; कहा- सुनवाई नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे – Indore News

शिलोम की जमानत रद्द कराने कल हाईकोर्ट में करेंगे अपील:  राजा के भाई ने शिलॉन्ग में वकील बदला; कहा- सुनवाई नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे – Indore News


राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी शनिवार रात शिलॉन्ग से वापस इंदौर लौट आए। अब अपने घर से ही शिलॉन्ग में वकील से चर्चा कर आगे की तैयारी करेंगे। बता दे कि विपिन पिछले सोमवार को इंदौर से शिलॉन्ग जाने के लिए निकले थे और मंगलवार को वहां पहुंचे थे। वहां वे

.

जहां राजा की हत्या हुई वहां कराई थी आत्मा की शांति और मोक्ष के लिए पूजा।

शनिवार रात इंदौर लौटे विपिन

विपिन ने बताया कि शनिवार रात वे शिलॉन्ग से इंदौर आ चुके हैं। शिलॉन्ग में वे तीन से चार दिन रुके। वे शिलॉन्ग में राजा हत्याकांड के आरोपी शिलोम जेम्स की जमानत खारिज करने की अपील करने के लिए गए थे। हालांकि जो पहले वकील उन्होंने वहां किए थे उन्हें विपिन ने बदल दिया है। दूसरे वकील अब उनका केस देख रहे है।

सोनम-राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते थे।

सोनम-राजा की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। राजा इंदौर में ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय करते थे।

सोमवार को करेंगे अपील

विपिन ने बताया कि उनके वकील ने सारे दस्तावेज तैयार कर लिए है। हालांकि वे तो इंदौर आ चुके है, लेकिन उनके वकील शिलोम जेम्स की जमानत खारिज करने के लिए सोमवार को हाईकोर्ट में अपील करेंगे। विपिन का कहना है कि अगर हाईकोर्ट में उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटा सकते है।

शिलॉन्ग में वकील के साथ विपिन रघुवंशी।

शिलॉन्ग में वकील के साथ विपिन रघुवंशी।

पीएम रिपोर्ट को लेकर भी चर्चा

उनका कहना है कि राजा की पीएम रिपोर्ट को लेकर उनकी पुलिस अधिकारियों से चर्चा हुई है। उनका कहना है कि पीएम रिपोर्ट उन्हें कोर्ट के माध्यम से मिल सकती है। हालांकि वहीं चालान डायरी कोर्ट में पेश करने के संबंध में भी विपिन ने बातचीत की है। विपिन अब इंदौर से ही आगे की तैयारी करेंगे।

मां के साथ ही रुक रहे थे सचिन

इधर, राजा के भाई सचिन ने बताया कि जब आरोपियों की जमानत की खबर मां को मिली थी तो उनकी तबीयत खराब हो गई थी। इसके बाद विपिन के शिलॉन्ग जाने के बाद वे घर पर ही रुककर मां की देखभाल कर रहे थे उन्हें अकेला नहीं छोड़ रहे थे। रिश्तेदार भी लगातार आकर मां के साथ बातचीत कर रहे थे।

घटनास्थल के फोटो-वीडियो लिए

विपिन रघुवंशी ने बताया कि गुरुवार को वे सोहरा पहुंचे थे, जहां उनके भाई राजा की हत्या हुई थी। उन्होंने उस जगह के भी फोटो और वीडियो लिए हैं जहां राजा को मारने के बाद उसके शव को खाई में फेंका गया था।

पूजन के बाद विपिन ने सोहरा पुलिस से बातचीत भी की थी। इसके बाद वे अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्होंने राजा का डेथ सर्टिफिकेट लिया। बता दें कि पिछले कई दिनों से विपिन भाई राजा के डेथ सटिर्फिकेट के लिए परेशान हो रहे थे। कई बार पुलिस से भी संपर्क किया था, लेकिन उन्हें राजा का डेथ सटिर्फिकेट नहीं मिल पा रहा था। इसलिए वे खुद ही अस्पताल में इसे लेने के लिए पहुंचे थे।

ये था पूरा मामला

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम के साथ शादी हुई थी। 20 मई को राजा और सोनम हनीमून के लिए इंदौर से मेघालय के लिए रवाना हुए थे। 22 मई को दोनों सोहरा की यात्रा पर निकले थे। उन्होंने एक एक्टिवा भी किराए पर ली थी। 24 जून को नव दंपती से परिवार का संपर्क टूट गया था। 27 मई से दोनों की सर्चिंग शुरू की गई। 29 मई को तेज बारिश के कारण सर्चिंग रोकना पड़ गई थी। इसके बाद 30 मई को दोबारा सर्चिंग शुरू की गई।

2 जून को खाई में राजा का शव मिला। 3 जून को राजा की पीएम रिपोर्ट में पता चला था कि उसकी हत्या पेड़ काटने वाले हथियार से की गई थी। इसके बाद पुलिस सोनम की तलाश में जुट गई थी। 9 जून को सोनम यूपी के गाजीपुर स्थित एक ढाबे पर मिली थी। इसके बाद परत-दर-परत मामले में कई खुलासे हुए। इन खुलासों ने रघुवंशी परिवार सहित सभी को चौंका दिया था। इसमें मामले में पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें से तीन की जमानत हो चुकी है।

यह खबर भी पढ़ें….

राजा की जहां हत्या हुई…भाई विपिन ने वहां पूजन कराया:कहा- उसे मोक्ष नहीं मिला

राजा की आत्मा की शांति के लिए विपिन ने घटनास्थल पर पूजन कराया।

राजा की आत्मा की शांति के लिए विपिन ने घटनास्थल पर पूजन कराया।

इंदौर के बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गुरुवार को राजा के भाई विपिन रघुवंशी सोहरा पहुंचे, जहां राजा की हत्या हुई थी। उन्होंने घटनास्थल पर पूजन करवाया, ताकि भाई की आत्मा को शांति और मोक्ष मिल सके। इस दौरान विपिन ने वहां की तस्वीरें और वीडियो भी रिकॉर्ड किए।पढ़ें पूरी खबर



Source link