India-England Test Series 700 Plus Runs: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार (27 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में इतिहास रच दिया. वह भारत-इंग्लैंड के बीच किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. जायसवाल के नाम यह उपलब्धि 1 साल ही रही. गिल चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 103 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 12 चौके लगाए.
अब इस महारिकॉर्ड के करीब गिल
शुभमन गिल अब भारत-इंग्लैंड के बीच किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बनने के करीब हैं. यशस्वी से आगे निकलकर अब वह सिर्फ इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच और धाकड़ बल्लेबाज जो रूट से पीछे हैं. इस सीरीज में वह दोनों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. गिल इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले चार क्रिकेटर:
ग्राहम गूच: 752 (1990)
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने 1990 की भारत-इंग्लैंड टेस्ट श्रृंखला में तीन मैच खेले और एक तिहरे शतक, दो शतकों और दो अर्धशतकों की मदद से कुल 752 रन बनाए। उस श्रृंखला के लॉर्ड्स टेस्ट में गूच ने कुल 456 रन (333 और 123) बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें: ‘हमारे पास एक टेस्ट टीम थी…’, विराट कोहली के भाई ने गौतम गंभीर-शुभमन गिल पर कसा तंज, नाकामी पर दिया ऐसा रिएक्शन
जो रूट: 737 रन (2021-22)
जो रूट 2021-22 में अंग्रेजी धरती पर भारत के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम के कप्तान थे. उन्होंने चार शतकों और एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने कुल 737 रन बनाए.
शुभमन गिल: 722 रन (2025)*
शुभमन गिल ने बतौर कप्तान अपनी पहली टेस्ट सीरीज में अब तक 722 रन बना लिए हैं. 4 मैचों की आठ पारियों में उन्होंने 90.25 की औसत से रन बनाए हैं. गिल इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं. उनके पास इस सीरीज में अभी दो पारियां और हैं. वह गूच और रूट को पीछे छोड़ सकते हैं. रूट से आगे निकलने के लिए उन्हें 16 और गूच को पीछे छोड़ने के लिए 31 रन बनाने होंगे.
यशस्वी जायसवाल: 712 रन (2024)
यशस्वी जायसवाल ने 2024 की भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैच खेले और कुल 712 रन बनाए. उस सीरीज में जायसवाल ने दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक बनाए थे. उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार भी जीता था.
ये भी पढ़ें: 7 वंडर्स ऑफ क्रिकेट…50 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महारथी, ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर दूर-दूर तक नहीं
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.