शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त


Last Updated:

Shubman Gill Creates History shattered multiple records भारत के कप्तान शुभमन गिल ने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी और सीरीज का चौथा शतक लगाया. गिल ने शून्य पर टीम का दो विकेट गिरने के बाद दूसरी पारी में मैदान पर कदम रखा और 103 रन की पारी खेलकर आउट हुए और एक साथ कई रिकॉर्ड बना डाले.

गिल ने यशस्वी जायसवाल को पीछे छोड़ते हुए इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. यशस्वी ने घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ 712 रन बनाए थे.

भारत के लिए टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1970/71 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 774 रन बनाए थे और एक टेस्ट बाकी होने के साथ, गिल के पास उन्हें पीछे छोड़ने का अच्छा मौका है.

गिल ने इंग्लैंड में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा रन बनाने का विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा. कोहली ने 2016 की घरेलू सीरीज में 655 रन बनाए थे और गिल ने विदेश में रन बनाकर इस रिकॉर्ड को बेहतर किया.

गिल ने टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले कप्तानों की खास लिस्ट में भी जगह बनाई. वह डॉन ब्रैडमैन, गारफील्ड सोबर्स, ग्रेग चैपल, सुनील गावस्कर, डेविड गॉवर, ग्राहम गूच और ग्रेम स्मिथ के बाद ऐसा करने वाले आठवें कप्तान बने.

शुभमन गिल ने टेस्ट सीरीज में कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की लिस्ट में भी जगह बनाई.

भारत के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार को मैनचेस्टर में भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट के अंतिम दिन अपने करियर का 9वां टेस्ट शतक लगाया. यह इस सीरीज में उनका चौथा शतक था और वह डोनाल्ड ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के बाद एक सीरीज में 4 शतक लगाने वाले तीसरे कप्तान बन गए हैं.

Kapil Dev, Shubman Gill, Shubman Gill Test Captaincy, Shubman Gill captaincy, Kapil dev back Shubman Gill captaincy, Kapil Dev Shubman Gill Captaincy, Kapil Dev reacts Shubman Gill Test Captaincy, शुभमन गिल, कपिल देव, शुभमन गिल कप्तानी

गिल इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 1200 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं. उन्होंने 2025 में छह शतक भी लगाए हैं – जो किसी भी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा हैं. यह गिल का WTC में नौवां शतक था और उन्होंने WTC में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीयों की लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ जगह बनाई.

homesports

शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी, एक साथ कई कीर्तिमान ध्वस्त



Source link