IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट में शुभमन गिल ने शतक ठोका. चारो तरफ गिल का ही शोर है, लेकिन इस शोर के बीच 41 साल का वो बल्लेबाज छा गया है जिसने अपने दौर में गेंदबाजों में खौफ पैदा कर रखा था. अब संन्यास के बाद ये खिलाड़ी बैक-टू-बैक ताबड़तोड़ सेंचुरी ठोकता दिख रहा है. ये कोई और नहीं बल्कि मिस्टर 360 डिग्री एबी डिविलियर्स हैं, जिन्होंने अपने शतक से हाहाकार मचा डाला है.
ऑस्ट्रेलिया को धोया
साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स लीग में मुकाबला खेला गया. इस मैच में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. ओपनिंग पर उतरे डिविलियर्स ने अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया के परखच्चे उड़ा दिए. सलामी बल्लेबाज जेजे स्मट्स ने भी 85 रन की पारी खेली, लेकिन एक छोर से डिविलियर्स रुकने का नाम नहीं ले रहे थे.
39 गेंद में ठोका शतक
डिविलियर्स ने ताबड़तोड़ अंदाज में लगातार दूसरा शतक ठोका. उन्होंने महज 39 गेंद में सेंचुरी पूरी की और महज 46 गेंद में 123 रन की पारी खेलकर तबाही मचा डाली. इस पारी में 15 चौके जबकि 8 गगनचुंबी छक्के देखने को मिले. इन पारियों की बदौलत साउथ अफ्रीका ने स्कोरबोर्ड पर 241 रन टांग दिए. जवाब में उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम पहाड़नुमा लक्ष्य देख प्रेशर में दिखी.
ये भी पढ़ें… IND vs ENG: शतक ही नहीं… बड़ी उपलब्धि से चूक गए केएल राहुल, सचिन-द्रविड़ के रिकॉर्ड्स पर लग जाता ‘ग्रहण’
इंग्लैंड के खिलाफ भी ठोकी सेंचुरी
इससे पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ डिविलियर्स ने महज 41 गेंद में शतक ठोका था. फिलहाल डिविलियर्स इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. साउथ अफ्रीका ने डिविलियर्स की पारी के दम पर मुकाबले में 95 रन से बड़ी जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से महज बेन कटिंग ने अर्धशतकीय पारी को अंजाम दिया.