श्रद्धा से भरा खज़ाना! उज्जैन में 12 दिन में महाकाल ने कमाए ₹7.88 करोड़, लड्डू प्रसाद ने तोड़े रिकॉर्ड

श्रद्धा से भरा खज़ाना! उज्जैन में 12 दिन में महाकाल ने कमाए ₹7.88 करोड़, लड्डू प्रसाद ने तोड़े रिकॉर्ड


Last Updated:

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि 12 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक लगभग कुल 25 लाख से अधिक भक्तों ने प्रातः 06 बजे से रात्रि पट बंद होने तक दर्शन लाभ प्राप्त किया. जिससे मंदिर समिति को 7 करोड़ 88 लाख 59 हजार 705 रुपये की आय प्राप्त हुई है.

विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन दुनियाभर में प्रसिद्ध है. रोजाना यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. सावन मास में यह संख्या लाखों मे पहुंच जाती है. क्युंकि भगवान महाकाल सावन में प्रजा का हाल जानने नगर भर्मण पर निकलते हैं.

उज्जैन

इस साल सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो गईं है, जिसमें भगवान महाकाल की पहली सवारी 14 जुलाई यानी सावन के पहले सोमवार को निकली थी. पहले सोमवार के दिन उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. करीब 2.5 लाख भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन किए थे.

उज्जैन

महाकालेश्वर मंदिर समिति के अनुसार, केवल 12 दिन मे यानि 12 जुलाई 2025 से 24 जुलाई तक 25 लाख से अधिक भक्तों ने श्री महाकालेश्वर भगवान के दर्शन किये है. जिससे महाकाल मंदिर समिति को कई गुना आय भी हुईं है.

उज्जैन

बता दे कि श्री महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के दर्शन हेतु दर्शनार्थीगण कतारबद्ध होकर मंदिर प्रबंध समिति की व्यवस्थाओं के अंतर्गत दर्शन करते हैं, जिससे मंदिर समिति को अलग-अलग आय भी होती है. सावन के महीने मे अभी और दिन बाकि है. महाकाल दर्शन करने वाले की संख्या और बढ़ने की उम्मीद है.

उज्जैन

बाबा महाकाल के पहले सोमवार को ही 54.48 क्विंटल लड्डू प्रसाद की बिक्री हुई थी,  जिसकी कीमत करीब 26 लाख रुपये थी. मंदिर समिति ने आगामी सावन सोमवारों पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए और ज्यादा लड्डू प्रसाद बनाने का फैसला किया है. इसी के तहत केवल 12 दिन मे ही यह आय करोड़ो मे पहुंच चुकी है.

उज्जैन

महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा भक्तों को उपलब्ध कराये जाने वाले लड्डू प्रसाद से कुछ ही दिनों मे 3 करोड़ 03 लाख 26,000 रूपये की आय हुई है. अभी यह रकम और बढ़ने वाली है.

उज्जैन

बता दे कि 12 जुलाई 2025 से 24 जुलाई 2025 तक लगभग कुल 25 लाख से अधिक भक्तों ने प्रातः 06 बजे से रात्रि पट बंद होने तक भगवान महाकाल के दर्शन का लाभ लिया है. जिसमें भेंट एवं दान पत्र से मंदिर को 1 करोड़ 94 लाख 32 हज़ार 205 रूपये की आय हुईं है.

उज्जैन

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक एवं अपर कलेक्टर श्री प्रथम कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि महाकाल दर्शन करने आने वाले भक्त शीघ्र दर्शन (रुपये 250 की रसीद) से रुपये भी दर्शन किए है. जिससे मंदिर समिति को 2 करोड़ 91 लाख 1,500 हज़ार की राशि प्राप्त हुईं है. श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति को विभिन्न मदों से 7 करोड़ 88 लाख 59 हजार 705 रुपये की आय प्राप्त हुई है.

homemadhya-pradesh

श्रद्धा से भरा खज़ाना! उज्जैन में 12 दिन में महाकाल ने कमाए ₹7.88 करोड़



Source link