देवास जिले में रविवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। राजस्थान से धार्मिक यात्रा कर लौट रही एक कार बेडामऊ के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में एक
.
हादसे में सुनीता पति गोपाल और अभिषेक पुत्र गोपाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक की पत्नी नेहा ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। ये तीनों बोरखेड़ा नसरुल्लागंज के रहने वाले थे। हादसे में घायल लोकेश और अमितेश को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है। दोनों खातेगांव के निवासी हैं।
धार्मिक यात्रा से लौटते समय हुआ हादसा कमलापुर थाना प्रभारी उपेंद्र नाहर ने बताया कि सभी लोग राजस्थान धार्मिक यात्रा से लौट रहे थे। सुबह करीब कार तेज रफ्तार में इंदौर की ओर जा रही थी, तभी बेडामऊ के पास अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई।
ग्रामीणों की मदद से घायलों को पहुंचाया अस्पताल हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस और ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक अनुमान है कि कार की गति तेज थी और ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया।
खबर लगातार अपडेट की जा रही है…
देखिए दो तस्वीरें…
हादसे में अभिषेक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं पत्नी नेहा की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

सास सुनीता की भी मौके पर ही मौत हो गई।