Last Updated:
Bull Fight Viral Video: सतना में स्टेशन रोड पर दो सांडों की भिड़ंत ने सड़क को बना दिया अखाड़ा. राहगीरों में मची अफरातफरी, बाइक सवार युवक-युवती बाल-बाल बचे. वायरल वीडियो बना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय.
सांडों की जंग ने मचाया बवाल
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो सांड अचानक आमने-सामने आ जाते हैं और देखते ही देखते लड़ाई इतनी तेज हो जाती है कि वाइन शॉप के बाहर खड़े लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगते हैं. कई लोग चिल्लाते हुए सुरक्षित जगह की ओर भागते दिख रहे हैं वहीं कुछ लोग सांडों को रोकने के लिए पत्थर तक फेंकने लगते हैं.
इस अफरातफरी के बीच एक युवक और युवती अपनी मोटरसाइकिल से सड़क पार कर रहे थे लेकिन वे भी इस भिड़ंत की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि दोनों समय रहते मोटरसाइकिल छोड़कर भाग निकले, वहीं उनकी बाइक सांडों की टक्कर से सड़क पर उड़ती हुई नजर आ रही है.
वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
लोकल 18 को मिली जानकारी के अनुसार वीडियो दो दिन पुराना है लेकिन अब यह शहर भर में वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर लोग इसे सांडों का अखाड़ा बता रहे हैं और अलग-अलग कैप्शन के साथ शेयर कर रहे हैं. कुछ यूजर्स ने इसे रेसलिंग मैच का नाम दिया है, तो कुछ ने लिखा है जब सड़क बन गई रिंग और सांड बन गए पहलवान!
नगर निगम पर उठे सवाल
घटना के बाद नगर निगम पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर आवारा पशुओं को कंट्रोल करने के लिए कोई पुख्ता व्यवस्था क्यों नहीं है? लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं आम हो गई हैं, लेकिन प्रशासन अब भी नींद में है.