सिर्फ ₹3 सालाना कमाई! सतना का किसान भारत का सबसे गरीब व्यक्ति, वायरल हुआ सर्टिफिकेट

सिर्फ ₹3 सालाना कमाई! सतना का किसान भारत का सबसे गरीब व्यक्ति, वायरल हुआ सर्टिफिकेट


सतना: मध्य प्रदेश के सतना जिले के कोठी तहसील के नयागांव गांव में रहने वाले किसान रामस्वरूप (45) को जारी किया गया एक आय प्रमाण पत्र इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. इस सर्टिफिकेट में उनकी वार्षिक आय सिर्फ ₹3 दर्ज है यानी 25 पैसे प्रति माह, जिसने उन्हें इंटरनेट पर ‘भारत का सबसे गरीब आदमी’ का तमगा दे दिया. प्रमाण पत्र पर 22 जुलाई की तारीख और तहसीलदार सौरभ द्विवेदी के हस्ताक्षर दर्ज हैं.

सोशल मीडिया पर बवाल, बनी देशभर में चर्चा का विषय
जैसे ही यह सर्टिफिकेट वायरल हुआ, नेटिज़न्स ने रामस्वरूप को ‘India’s Poorest Man’ कहना शुरू कर दिया. लोगों ने फोटो शेयर करते हुए तंज कसे कि “अब तो गरीबी भी सरकारी दस्तावेजों में दर्ज हो गई है!”

वायरल होते ही प्रशासन हरकत में आया और 25 जुलाई को नया प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिसमें किसान की वार्षिक आय ₹30,000 (₹2,500 प्रति माह) बताई गई है.

‘क्लेरिकल एरर’ बताकर प्रशासन ने ली राहत की सांस
तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने सफाई दी कि यह पूरी तरह से एक क्लेरिकल एरर था और अब उसे सही कर लिया गया है. उन्होंने कहा, “यह एक टाइपिंग मिस्टेक थी. नया सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है, जिसमें सही आय दर्ज है.”

कांग्रेस ने सरकार पर साधा निशाना
मामले को राजनीतिक रंग देते हुए मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव सरकार पर हमला बोला. पार्टी ने अपने पोस्ट में लिखा “MP में CM मोहन यादव के राज में मिला हमें भारत का सबसे गरीब आदमी! सालाना आय सिर्फ ₹3!”

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि “यह सिर्फ एक गलती नहीं, एक सिस्टम की पोल है. अब कुर्सी ही कमीशन खा रही है.”

क्या कहता है यह मामला?
यह मामला सिर्फ एक दस्तावेजी गलती नहीं, बल्कि ग्रामीण भारत में व्यवस्था की असंवेदनशीलता को उजागर करता है. जहां एक तरफ योजनाएं किसानों की आय दोगुनी करने की बात करती हैं, वहीं सरकारी फॉर्म्स में एक किसान को 25 पैसे महीने का मालिक बना दिया जाता है.



Source link