सीधी के गोपालपुर में टूटा पड़ा रहा बिजली का तार: बार-बार फोन करते रहे ग्रामीण, 3 घंटे बाद पहुंची बिजली कंपनी की मेंटेनेंस टीम – Sidhi News

सीधी के गोपालपुर में टूटा पड़ा रहा बिजली का तार:  बार-बार फोन करते रहे ग्रामीण, 3 घंटे बाद पहुंची बिजली कंपनी की मेंटेनेंस टीम – Sidhi News


सीधी जिले के रामपुर नैकिन जनपद पंचायत के ग्राम गोपालपुर में बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे का खतरा बना रहा। रविवार शाम करीब 4 बजे गांव में एक विद्युत पोल से तार टूटकर जमीन पर गिर गया। इस टूटे तार में करंट था।

.

स्थानीय लोगों ने तुरंत इस खतरे की सूचना बिजली विभाग को दी। ग्रामीण बार-बार बिजली कंपनी को फोन करते रहे। लेकिन, कई घंटे बीत जाने के बावजूद कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। सूचना के 3 घंटे बाद आखिरकार बिजली विभाग के कर्मचारी पहुंचे। उन्होंने तार को काटकर अलग किया और करंट का खतरा टला।

गांव की निवासी पूजा सिंह ने बताया कि पोल से मुख्य तार टूट गया था। कुछ तार खुले पड़े थे जिनमें तेज करंट था। उन्होंने कहा कि यह स्थिति बेहद खतरनाक थी। कभी भी कोई हादसा हो सकता था।

खासकर बच्चों या जानवरों के संपर्क में आने पर जान का खतरा था। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग को फोन से कई बार सूचना दी गई। लेकिन स्थिति जस की तस बनी रही।

इस संबंध में बिजली विभाग के लाइनमैन श्री राम पटेल ने बताया कि उन्हें जैसे ही जानकारी मिली, संबंधित क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति को बंद कर दिया गया। उन्होंने कहा कि विभाग की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया था।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग से मांग की है कि इस तरह की घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। ताकि किसी जानमाल का नुकसान न हो। विभाग की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।



Source link