हमारे पास एक टेस्ट टीम थी…, विराट कोहली के भाई ने गौतम गंभीर-शुभमन गिल पर कसा तंज, नाकामी पर दिया ऐसा रिएक्शन

हमारे पास एक टेस्ट टीम थी…, विराट कोहली के भाई ने गौतम गंभीर-शुभमन गिल पर कसा तंज, नाकामी पर दिया ऐसा रिएक्शन


India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की गेंदबाजी अभी तक अच्छी नहीं रही है. कुछ-कुछ मौकों को छोड़ दें तो गेंदबाजों ने इस सीरीज के अब तक हुए चार टेस्ट मैचों में काफी निराश किया है. मैनचेस्टर टेस्ट में तो 600 से ज्यादा रन लुटा दिए. गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण पूरी टीम मैनेजमेंट की आलोचना हो रही है. पूर्व कप्तान विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने शुभमन गिल और गौतम गंभीर पर तीखा हमला बोला है.

गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल

सीरीज में 2-1 से पीछे चल रही भारतीय टीम ने मैनेचेस्टर में पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे, लेकिन मेजबान इंग्लैंड ने शानदार जवाब देते हुए विशाल 669 रन बनाकर 111 रनों की बढ़त ले ली. यह पहली बार है जब भारत ने जनवरी 2025 के बाद किसी SENA देश (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) में 500 से अधिक रन दिए हैं. पिछली बार एशियाई दिग्गजों ने फरवरी 2024 में किसी टेस्ट मैच में 600+ रन दिए थे.

सेलेक्शन की आलोचना

दिलचस्प बात यह है कि इसका मतलब है कि विराट की कप्तानी में भारत ने कभी भी किसी टेस्ट मैच में 600 से अधिक रन नहीं दिए. उन्होंने अपने कार्यकाल में केवल एक बार SENA देश के खिलाफ घर से बाहर 500 से अधिक रन दिए. यह एमएस धोनी के संन्यास के बाद उनका पहला मैच था. विकास कोहली ने भारत के गेंदबाजी प्रदर्शन और 20 विकेट लेने की उनकी क्षमता की आलोचना की. हाल के दिनों में गंभीर और गिल को उनके चयन के लिए चारों ओर से आलोचना का सामना करना पड़ा है, जिसमें कई विशेषज्ञों ने बताया है कि गेंदबाजी विभाग में समझौता किया गया था.

ये भी पढ़ें: 7 वंडर्स ऑफ क्रिकेट…50 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महारथी, ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर दूर-दूर तक नहीं

विकास कोहली ने क्या लिखा?

विकास ने इंस्टाग्राम के थ्रेड्स ऐप पर लिखा, “बहुत पहले नहीं…हमारे पास एक टेस्ट टीम थी… जहां हमारे गेंदबाज 20 विकेट लेते थे…” उनका इशार विराट कोहली की कप्तानी की तरफ था. विराट ने टीम में गेंदबाजों को ज्यादा महत्व दिया था और उनका लक्ष्य किसी भी तरह टेस्ट मैच में 20 विकेट हासिल करना होता था. उन्होंने ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों की फौज तैयार की थी.

ये भी पढ़ें: खेल को अलविदा…भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने चौंकाया, अचानक संन्यास लेकर मचाई सनसनी

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर-
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link