हरकुंवर सिंह वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में करेंगे कनाडा की अगुवाई: पटियाला से रखते हैं संबंध, पिता भारतीय तीरंदाजी टीम के सीनियर कोच – Punjab News

हरकुंवर सिंह वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में करेंगे कनाडा की अगुवाई:  पटियाला से रखते हैं संबंध, पिता भारतीय तीरंदाजी टीम के सीनियर कोच – Punjab News


हरकुंवर सिंह तेजा युवा वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में कनाडा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

पंजाब में पटियाला से संबंध रखने वाले हरकुंवर सिंह तेजा युवा वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2025 में कनाडा का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता 17 अगस्त से 24 अगस्त 2025 में विनिपेग में होगी। हरकुंवर सिंह तेजा का चयन कनाडा की राष्ट्रीय टीम में हुआ है। हरक

.

वहीं, इस चयन से पूरे परिवार व पटियाला में जश्न का माहौल है। हरकुंवर को ट्रेनिंग उनके पिता जीवनजोत सिंह तेजा दे रहे हैं। वह द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित हैं और भारतीय तीरंदाजी टीम के सीनियर कोच हैं। तेजा की मेहनत और समर्पण ने हरकुंवर को इस ऊँचाई तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

युवा वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2025 कनाडा में होगी।

मेरे पिता दुनिया के सबसे बेहतरीन कोच : तेजा

हरकुंवर सिंह तेजा ने कहा कि “मैं एक जुनूनी तीरंदाज हूं। मेरे पिताजी न सिर्फ मेरे आदर्श हैं, बल्कि दुनिया के सबसे बेहतरीन कोच भी हैं। वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त हैं और उनके साथ सीखने में बिताया हर पल मेरे लिए अनमोल है। मुझे अपने पापा के पैसों से नई-नई तीरंदाजी की चीजें ख़रीदना भी बहुत अच्छा लगता है। तीरंदाजी के अलावा मुझे जॉर्डन शूज पहनना और गोलगप्पे खाना बेहद पसंद है।”

यह हैं उपलब्धियां

गोल्ड मेडल – कंपाउंड अंडर-15 पुरुष वर्ग, यूथ एंड मास्टर्स पैन अमेरिकन चैंपियनशिप 2024 (सैन सल्वाडोर में आयोजित)

दो नए रिकॉर्ड बनाए

क्वालिफिकेशन राउंड स्कोर: 720 में से 682 अंक।

गोल्ड मेडल मैच (15 तीर): 145 अंक।



Source link