Last Updated:
AB De Villiers hits second hundred in three days: एबी डिविलियर्स 41 की उम्र में भी गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं. मिस्टर 360 डिग्री के नाम से वर्ल्ड क्रिकेट में विख्यात डिविलियर्स ने वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजें…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- डिविलियर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 39 गेंदों पर शतक जड़ा
- मिस्टर 360 ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 बॉल पर सेंचुरी जड़ी थी
- डिविलियर्स पिछले 3 मुकाबलों में दो शतक और एक अर्धशतक जड़ चुके हैं
नई दिल्ली. एबी डिविलियर्स ने पिछले 3 दिन में दूसरा शतक जड़ दिया है. वर्ल्ड क्रिकेट में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से विख्यात डिविलियर्स वर्ल्ड चैंपियनशिप लीजेंड्स लीग में साउथ अफ्रीका की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया. पिछले मैच में डिविलियर्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 41 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 39 गेंदों पर शतक जड़कर अपनी टीम को बड़े स्कोर पर पहुंचाया. दाएं हाथ के बल्लेबाजी डिविलियर्स गेंदबाजों के लिए काल बनकर आए हैं.इस लीग में दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज और गेंदबाज खेल रहे हैं. डिविलियर्स ने दुनिया के खूंखार तेज गेंदबाज रहे ब्रेट ली को भी नहीं छोड़ा.
प्लेइंग XI
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें