35 साल से तरस रहा था भारत, शुभमन गिल ने खत्म किया इंतजार

35 साल से तरस रहा था भारत, शुभमन गिल ने खत्म किया इंतजार


Last Updated:

Shubman Gill 1st Indian After 35 Years To Score Test 100 In Manchester: शुभमन गिल मैनचेस्टर टेस्ट में शतक बनाने वाले 9वें और 35 साल में पहले भारतीय हैं.

मैनचेस्टर में टेस्ट शतक जमाने वाले शुभमन गिल 35 साल में पहले भारतीय
नई दिल्ली. भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने रविवार (27 जुलाई) को मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट ग्राउंड पर शतक बनाकर ऐसा कमाल किया जिसका इंतजार लंबे समय से था. 1990 में सचिन तेंदुलकर के बाद गिल पहले भारतीय हैं जिनके बल्ले से सेंचुरी निकली. उन्होंने एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट की दूसरी पारी में 228 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की.

यह 25 साल के खिलाड़ी के टेस्ट करियर का नौवां शतक था और शायद अब तक का सबसे बेहतरीन. दूसरी पारी में भारत ने पहलो दो विकेट बिना कोई रन बनाए ही गंवा पहले ओवर में गंवा दिए थे. ऐसे में मैच की स्थिति, व्यक्तिगत दबाव और परिस्थितियों को देखते हुए इस शतक की कीमत और भी बढ़ जाती है. इंग्लैंड के पास 311 रन की बढ़त थी जिसे चौथे दिन केएल राहुल के साथ मिलकर बिना कोई विकेट गंवाए उन्होंने कम करते हुए 137 रन कर दिया.

35 साल का इंतजार हुआ खत्म

भारत की तरफ से मैनचेस्ट में टेस्ट शतक बनाने वाले शुभमन गिल 9वें भारतीय बल्लेबाज बन गए. सबसे पहले 1936 में सैयद मुश्ताक अली ने शतकीय पारी खेली थी. इसके बाद विजय मर्चेंट, अब्बास अली बेग, पॉली उमरीगर, सुनील गावस्कर, संदीप पाटिल, मोहम्मद अहजरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर ने ये कारनामा अंजाम दिया था.

मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज

खिलाड़ी का नाम स्कोर साल
सैयद मुश्ताक अली 112 1936
विजय मर्चेंट 114 1936
अब्बास अली बेग 112 1959
पॉली उमरीगर 118 1959
सुनील गावस्कर 101 1974
संदीप पाटिल 129 1982
मोहम्मद अहजरुद्दीन 179 1990
सचिन तेंदुलकर 190* 1990
शुभमन गिल 103 2025

सैयद मुश्ताक अली ने 112 रन की पारी खेली थी जबकि विजय मर्चेंट ने साल 1936 में ही 114 रन बनाए थे. मैनचेस्टर में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था. उन्होंने 1990 में 179 रन की बेमिसाल पारी खेली थी. 1982 में संदीप पाटिल के 129 रन की पारी दूसरे नंबर पर आती है.

Viplove Kumar

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें

15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें

homecricket

35 साल से तरस रहा था भारत, शुभमन गिल ने खत्म किया इंतजार



Source link