Last Updated:
Shubman Gill 1st Indian After 35 Years To Score Test 100 In Manchester: शुभमन गिल मैनचेस्टर टेस्ट में शतक बनाने वाले 9वें और 35 साल में पहले भारतीय हैं.
यह 25 साल के खिलाड़ी के टेस्ट करियर का नौवां शतक था और शायद अब तक का सबसे बेहतरीन. दूसरी पारी में भारत ने पहलो दो विकेट बिना कोई रन बनाए ही गंवा पहले ओवर में गंवा दिए थे. ऐसे में मैच की स्थिति, व्यक्तिगत दबाव और परिस्थितियों को देखते हुए इस शतक की कीमत और भी बढ़ जाती है. इंग्लैंड के पास 311 रन की बढ़त थी जिसे चौथे दिन केएल राहुल के साथ मिलकर बिना कोई विकेट गंवाए उन्होंने कम करते हुए 137 रन कर दिया.
35 साल का इंतजार हुआ खत्म
मैनचेस्टर टेस्ट में शतक जमाने वाले भारतीय बल्लेबाज
खिलाड़ी का नाम | स्कोर | साल |
सैयद मुश्ताक अली | 112 | 1936 |
विजय मर्चेंट | 114 | 1936 |
अब्बास अली बेग | 112 | 1959 |
पॉली उमरीगर | 118 | 1959 |
सुनील गावस्कर | 101 | 1974 |
संदीप पाटिल | 129 | 1982 |
मोहम्मद अहजरुद्दीन | 179 | 1990 |
सचिन तेंदुलकर | 190* | 1990 |
शुभमन गिल | 103 | 2025 |
सैयद मुश्ताक अली ने 112 रन की पारी खेली थी जबकि विजय मर्चेंट ने साल 1936 में ही 114 रन बनाए थे. मैनचेस्टर में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने का कारनामा पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने किया था. उन्होंने 1990 में 179 रन की बेमिसाल पारी खेली थी. 1982 में संदीप पाटिल के 129 रन की पारी दूसरे नंबर पर आती है.
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब…और पढ़ें
15 साल से ज्यादा वक्त से खेल पत्रकारिता से सक्रिय. Etv भारत, ZEE न्यूज की क्रिकेट वेबसाइट में काम किया. दैनिक जागरण वेबसाइट में स्पोर्ट्स हेड रहा. ओलंपिक, कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और फुटबॉल वर्ल्ड कप कवर किया. अक्टूब… और पढ़ें