एक बदनसीब क्रिकेटर ऐसा है जो साल 2021 से टीम इंडिया के साथ है. फिर भी वह पिछले 4 साल से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए एड़ियां रगड़ रहा है. वर्षों से ये क्रिकेटर बेंच गर्म कर रहा है, लेकिन उसे भारतीय टीम के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच खेलने का मौका नहीं दिया जा रहा है. भारत का ये बल्लेबाज इतना टैलेंटेड है कि वह घरेलू क्रिकेट में 37 शतक ठोक चुका है. इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक, List-A क्रिकेट में 9 शतक और टी20 क्रिकेट में 1 शतक जमाया है. ‘हुनर की खान’ होने के बावजूद इस क्रिकेटर के साथ जबरदस्त नाइंसाफी हो रही है.
डेब्यू के लिए 4 साल से एड़ियां रगड़ रहा ये बदनसीब क्रिकेटर
टैलेंटेड बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन पहली बार साल 2021 में टीम इंडिया में शामिल हुए थे. अभिमन्यु ईश्वरन तब से किसी न किसी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के स्क्वॉड में जरूर दिखाई दे जाते हैं, लेकिन 4 साल से वह डेब्यू की उम्मीद में सिर्फ बेंच ही गर्म कर रहे हैं. अभिमन्यु ईश्वरन को बैकअप ओपनर के तौर पर पहली बार साल 2021 में भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया था. अभिमन्यु ईश्वरन इस दौरे पर सिर्फ टूरिस्ट बनकर ही रह गए और उन्हें डेब्यू का मौका तक नहीं मिला. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि तब रोहित शर्मा और केएल राहुल टीम इंडिया के पहली पसंद के टेस्ट ओपनर थे. वह दौर विराट कोहली और रवि शास्त्री का था.
37 शतक वाला बदनसीब क्रिकेटर
37 शतक वाले इस बदनसीब क्रिकेटर को विराट कोहली और रोहित शर्मा ने अपनी-अपनी कप्तानी के दौरान टेस्ट डेब्यू का मौका नहीं दिया. अब नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी अभिमन्यु ईश्वरन के साथ नाइंसाफी कर रहे हैं. बता दें कि दिसंबर 2021 से लेकर अभी तक 16 खिलाड़ी भारत के लिए टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं. इन खिलाड़ियों में श्रेयस अय्यर, केएस भरत, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, ईशान किशन, मुकेश कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, आकाश दीप, देवदत्त पडिक्कल, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, साई सुदर्शन और अंशुल कंबोज के नाम शामिल हैं. लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन अभी भी डेब्यू के लिए तरस रहे हैं.
नाइंसाफी का हो रहा शिकार
अभिमन्यु ईश्वरन के साथ नाइंसाफी का सिलसिला अभी तक जारी है. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की मौजूदा टेस्ट सीरीज में साई सुदर्शन को स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर डेब्यू का मौका दिया गया, लेकिन अभिमन्यु ईश्वरन के बारे में किसी ने नहीं सोचा. विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद अब नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल भी अभिमन्यु ईश्वरन के टैलेंट को नहीं पहचान पा रहे हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने 103 फर्स्ट क्लास मैचों में 7841 रन बनाए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक और 31 अर्धशतक ठोके हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का बेस्ट स्कोर 233 रन है. अभिमन्यु ईश्वरन ने 89 List-A मैचों में 3857 रन बनाए हैं. List-A क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन ने 9 शतक और 23 अर्धशतक ठोके हैं. List-A क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का बेस्ट स्कोर 149 रन है. इसके अलावा अभिमन्यु ईश्वरन ने 34 टी20 मैचों में 976 रन बनाए हैं. टी20 क्रिकेट में इस बल्लेबाज ने 1 शतक और 5 अर्धशतक ठोके हैं. टी20 क्रिकेट में अभिमन्यु ईश्वरन का बेस्ट स्कोर नाबाद 107 रन है.