Last Updated:
KL Rahul Nervous nineties after 8 years: केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 10 रन से शतक चूक गए. हालांकि इस दौरान उन्होंने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. राहुल पूर्व विस्फोटक ओपनी वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़कर आगे निकल गए. वहीं 8 साल बाद वह फिर नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट पर 188 रन की साझेदारी की.
केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में अपना तीसरा शतक चूक गए. बेहतरीन लय में दिखाई दे रहे राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 90 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें कप्तान बेन स्टोक्स ने एलबीडबल्यू आउट किया. राहुल इस सीरीज में 500 प्लस रन बना चुके हैं. उन्होंने इस दौरान वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को तोड़ा.

दाएं हाथ के बल्लेबाज केएल राहुल स्टोक्स की एक नीचे रह रही गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. वह 8 साल बाद टेस्ट क्रिकेट में 90 के स्कोर पर दोबारा आउट हुए. साल 2017 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी 90 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटना पड़ा था.

केएल राहुल साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ दिया है. केएल राहुल की 48 पारियों में 1782 रन हो गए हैं.

राहुल ने इस दौरान 6 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं. इससे पहले वीरेंद्र सहवाग ने SENA देशों के खिलाफ बतौर ओपनर 1574 रन बनाए थे. राहुल की नजर अब दिग्गज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने पर है. गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में 57 पारियों में 2464 रन बनाए थे.इस दौरान उन्होंने आठ सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी जड़ी थी.

केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में 8 पारियों में 511 रन बना लिए हैं. ऐसा पहली बार है जब केएल किसी एक टेस्ट सीरीज में 500 का आंकड़ा छूने में सफल रहे.

केएल राहुल के कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए188 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी के दौरान दोनों ने 417 गेंदों का सामना किया. इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड में नया इतिहास रच दिया.

इससे पहले इंग्लैंड में एक साझेदारी के दौरान सबसे ज्यादा गेंदे खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और संजय मांजरेकर के नाम था. साल 2002 में दोनों ने लीड्स टेस्ट में 170 रनों की साझेदारी की थी. इस दौरान उन्होंने 405 गेंदों का सामना किया था. ये रिकॉर्ड अब शुभमन गिल और केएल राहुल के नाम हो है.

गिल और केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में 500 प्लस रन बना चुके हैं. ऐसा दूसरी बार है जब भारत की ओर से टेस्ट सीरीज में दो बल्लेबाजों ने 500 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. इससे पहले, भारत की ओर से 54 साल पहले सुनील गावस्कर और दिलीप सरदेसाई ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में 500 से ज्यादा रन बनाए थे. गावस्कर ने 774 और सरदेसाई ने 642 रन बनाए थे.