Last Updated:
Shubman Gill 700 plus runs IND vs ENG Series: शुभमन गिल ने मौजूदा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अपने रनों की संख्या 700 के पार पहुंचा दी है. वह विदेश में किसी एक टेस्ट सीरीज में 700 या इससे ज्यादा रन बनाने…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का 9वां शतक जड़ा
- गिल ने ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की
- गिल पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं
नई दिल्ली. शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा. गिल के टेस्ट करियर का यह नौवां शतक है जबकि मौजूदा सीरीज में उनकी यह चौथी सेंचुरी है. पहली बार कप्तानी कर रहे गिल ने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपने रनों की संख्या 700 के पार पहुंचा दी है. इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. गिल विदेश में किसी एक टेस्ट सीरीज में सात सौ या इससे ज्यादा रन बनाने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इस दौरान सर डॉन ब्रैडमैन के वर्ल्ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
मैनचेस्टर में 35 साल बाद भारतीय ने जड़ा शतक
25 की उम्र में गिल ने जड़ा 18वां शतक
शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले पत्रकारों से कहा था कि वह इस सीरीज में बेस्ट बैटरन बनना चाहते हैं. गिल ने जो कहा वो पूरा होता दिख रहा है. क्योंकि भारतीय कप्तान इस दौरे पर अभी तक सीरीज में 4 शतक जड़ चुके हैं. वह मौजूदा सीरीज में सबसे ज्यादा 722 रन बना चुके हैं. उनके बाद इस सीरीज में केएल राहुल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. राहुल के नाम 511 रन दर्ज हैं.
शुभमन गिल दूसरी पारी में 103 रन बनाकर आउट हुए.उन्होंने 238 गेंदों पर 12 चौके लगाए. भारतीय कप्तान को जोफ्रा आर्चर ने जेमी स्मिथ के हाथों कैच कराया. गिल ने केएल राहुल के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी की जबकि सुंदर के साथ 34 रन जोड़े. गिल उस समय क्रीज पर बैटिंग के लिए उतरे जब भारतीय टीम शून्य के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन के विकेट गंवा चुकी थी.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें