89 रन और…टूट जाएगा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा ये नाम

89 रन और…टूट जाएगा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा ये नाम


Most Runs in a Test Series as Captain: भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में शानदार शतक लगाया. उन्होंने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे मुकाबले में कमाल की बैटिंग की. गिल ने दूसरी पारी में 103 रन बनाकर टीम इंडिया को संकट से बाहर निकाला. यह सीरीज में उनका चौथा शतक है. इसके अलावा उनके अब 4 मैचों में 722 रन हो गए हैं. वह किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं.

कोहली पीछे और अब सिर्फ गावस्कर आगे

शुभमन गिल ने मैनचेस्टर टेस्ट की दूसरी पारी में शतक लगाकर कोहली को पीछे छोड़ दिया. विराट ने 2016-17 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ ही 5 मैचों में 655 रन बनाए थे. गिल ने उन्हें पीछे छोड़ दिया है. अब वह सुनील गावस्कर के महारिकॉर्ड से सिर्फ 10 रन दूर हैं. गावस्कर ने बतौर कप्तान 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 मैचों की टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे.

ये भी पढ़ें: ​IPL 2026 से पहले सनराइजर्स में बवाल, ‘बाहुबली’ ने दी टीम छोड़ने की धमकी! बुरी तरह फंसी काव्या मारन की SRH

खतरे में ब्रैडमैन का महारिकॉर्ड

बतौर कप्तान किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है. ब्रैडमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ 1967-37 सीरीज में रनों की बारिश कर दी थी. उन्होंने 5 मैचों में 810 रन ठोक दिए थे. उस सीरीज में ब्रैडमैन ने 3 शतक जड़े थे. अब गिल अगर ओवल में होने वाले आखिरी मैच में 89 रन और बना लेते हैं तो वह इतिहास को पलट देंगे.

एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान

1936-37: डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)- 5 मैच- 810 रन- खिलाफ इंग्लैंड
1990: ग्राहम गूच (इंग्लैंड)- 3 मैच- 752 रन- खिलाफ भारत
1978-79: सुनील गावस्कर (भारत)- 6 मैच- 732 रन- खिलाफ वेस्टइंडीज
1985: डेविड गावर (इंग्लैंड)- 6 मैच- 732 रन- खिलाफ ऑस्ट्रेलिया
1966: गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)- 5 मैच- 722 रन- खिलाफ इंग्लैंड
2025: शुभमन गिल (भारत)- 4 मैच- 722 रन- खिलाफ इंग्लैंड*

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल का ‘पराक्रम’, इंग्लैंड में पलट दिया इतिहास, एक साल में ही टूटा यशस्वी का महारिकॉर्ड

FAQ:

1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.

2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर-
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.

3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर-
भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.



Source link