India vs England 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए हैं. टीम इंडिया के चार बल्लेबाजों ने इस सीरीज में 400 या उससे अधिक रन बनाए हैं. मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया और अब भारतीय टीम ओवल में आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के लिए उतरेगी. भारतीय टीम ने मैनचेस्टर में अंग्रेज गेंदबाजों को जमकर छकाका. वे इतने परेशान हो गए कि ड्रॉ कराने के लिए तैयार हो गए थे. हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों ने उनकी बात नहीं सुनी और रवींद्र जडेजा के साथ-साथ वॉशिंगटन सुंदर ने भी अपना शतक पूरा किया.
टॉप-5 में भारत का दबदबा
शुभमन गिल ने इस सीरीज में अब तक सबसे ज्यादा 722 रन बनाए हैं. उनके बाद केएल राहुल 511 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. ऋषभ पंत 479 रनों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. रवींद्र जडेजा 454 रनों के साथ चौथे स्थान पर हैं. जेमी स्मिथ ने 424 रन बनाए हैं. वह टॉप-5 बल्लेबाजों में एकमात्र अंग्रेज खिलाड़ी हैं.
बल्लेबाजों का ऐतिहासिक प्रदर्शन
भारतीय बल्लेबाजों के इस दबदबे ने उन्हें इतिहास रचने और इंग्लैंड में पहले कभी न किया गया कारनामा हासिल करने में मदद की है. भारत के 1932 में टेस्ट डेब्यू के बाद से पहली बार किसी सीरीज में चार बल्लेबाजों ने 400 से अधिक रन बनाए हैं. अगर यशस्वी जायसवाल पांचवें टेस्ट मैच में बड़ा स्कोर करते हैं तो यह आंकड़ा पांच तक पहुंच सकता है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आठ पारियों में 291 रन बनाए हैं.
सीरीज में भारत के टॉप-4 बल्लेबाज
शुभमन गिल: गिल ने लीड्स में शतक के साथ सीरीज की शुरुआत की. उन्होंने बर्मिंघम में दोहरा शतक और एक शतक लगाया. लॉर्ड्स में संघर्ष करने के बाद गिल ने मैनचेस्टर में वापसी की और भारत की दूसरी पारी में शतक जड़ा. उनके 4 मैचों की 8 पारियों में 722 रन हैं. उनका औसत इस सीरीज में 90.25 का रहा है.
ये भी पढ़ें: 89 रन और…टूट जाएगा क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड, स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा ये नाम
केएल राहुल: राहुल ने सीरीज में दो शतक और दो अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 998 गेंदों का सामना किया है, जो सीरीज में दूसरा सबसे अधिक है. उन्होंने सीरीज शुरू होने से पहले भारत ‘ए’ के लिए एक अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेला था. राहुल ने 8 पारियों में 63.88 की औसत से 511 रन ठोके हैं.
ऋषभ पंत: ऋषभ ने लीड्स में दो शतकों के साथ सीरीज की शुरुआत कीय उन्होंने अगले दो मैचों में लगातार अर्धशतक लगाए. भारत के उप-कप्तान लॉर्ड्स में उंगली की चोट से जूझ रहे थे और चल रहे टेस्ट के पहले दिन टखने में चोट लग गई थी. उन्होंने 7 पारियों में 479 रन बनाए हैं.
रवींद्र जडेजा: जडेजा बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके स्कोर 11, 25*, 89, 69*, 72, 61*, 20 और 107* हैं. उन्होंने 4 मैचों में 454 रन बना लिए हैं.
ये भी पढ़ें: Asia Cup: ‘खेल जारी रहना चाहिए…’, भारत-पाकिस्तान मैच के सपोर्ट में सौरव गांगुली, पहलगाम हमले पर कही ये बात
FAQ:
1. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत कब हुई?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत 2019 में हुई. इसका एक चक्र दो सालों का होता है. पहला चक्र 2019 से 2023 तक का था.
2. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक कौन-कौन सी टीम चैंपियन बनी?
उत्तर- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक न्यूजीलैंड (2021), ऑस्ट्रेलिया (2023) और साउथ अफ्रीका (2025) की टीमें विजेता बनी हैं.
3. भारत कब-कब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा?
उत्तर- भारतीय टीम तीन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र में दो बार फाइनल में पहुंची. उसे 2021 में न्यूजीलैंड और 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा.