Singrauli News: एमपी के सिंगरौली जिले की जयंत चौकी अंतर्गत मुड़वानी डैम के पास एक बड़ा डीजल टैंकर पलट गया. यह टैंकर मोरवा से जयंत की ओर तेज़ रफ़्तार में जा रहा था. हादसे के तुरंत बाद आसपास के ग्रामीण बाल्टी और डिब्बों के साथ मौके पर पहुँच गए और डीजल भरने लगे. मौके पर सूचना पाकर पुलिस टीम भी तुरंत पहुँची और भीड़ को हटाकर स्थिति को काबू में लिया। हादसा मुड़वानी डैम के पास बने एक खतरनाक मोड़ पर हुआ, जहां अकसर तेज़ रफ़्तार वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाते हैं. बताया जा रहा कि इस बार भी टैंकर की तेज़ रफ़्तार और तीखे मोड़ की वजह से यह दुर्घटना हुई.