Last Updated:
भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर (India vs England Manchester Test) में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ रहा. आइए जानते हैं WTC प्वाइंट्स टेबल का हाल कैसा है?
पहली पारी में 311 रन के बड़े अंतर से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना खाता खोले दो विकेट गंवाने के बावजूद चार विकेट पर 425 रन बनाये. कप्तान शुभमन गिल (103) और लोकेश राहुल (90) के बीच तीसरे विकेट के लिए 188 रन की साझेदारी के बाद रविंद्र जडेजा (नाबाद 107) और वाशिंगटन सुंदर (नाबाद 101) ने पांचवें विकेट के लिए 203 रन की अटूट साझेदारी कर इंग्लैंड को मैच में वापसी का मौका नहीं दिया.
मैनचेस्टर में ड्रॉ खेलने के बाद भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की अंक तालिका में चौथे स्थान पर बना हुआ है. दो बार के WTC फाइनलिस्ट के पास उपलब्ध 48 अंकों में से 16 अंक हैं और उनका PCT% 33.33 है. इंग्लैंड भी अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है, लेकिन उनका PCT% 61.11 से घटकर 54.16 हो गया है. बेन स्टोक्स की टीम के पास उपलब्ध 48 अंकों में से 26 अंक हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com