IND vs ENG: बैसाखी पर आ गए ऋषभ पंत… जडेजा-सुंदर बन गए सहारा, वरना मैदान में उतरना होता मुश्किल

IND vs ENG: बैसाखी पर आ गए ऋषभ पंत… जडेजा-सुंदर बन गए सहारा, वरना मैदान में उतरना होता मुश्किल


IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चौथा मुकाबला ड्रॉ का रुख कर रहा है. स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत अपनी पोजीशन पर बैटिंग करने नहीं उतरे. जिसके बाद फैंस की धड़कने बढ़ी हुई हैं. अब सोशल मीडिया पर पंत बैसाखी के साथ नजर आए तो खलबली मच चुकी है. ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज बुरा सपना साबित हुई. वह शानदार फॉर्म में रहे लकिन इंजरी उनके सामने रोड़ा बन चुकी है. 

उंगली में भी चोट

लॉर्ड्स टेस्ट में ऋषभ पंत के उंगली में चोट लगी थी, जिसके चलते वह विकेटकीपिंग नहीं कर पाए. चौथे टेस्ट में उनकी फिट होने की खबर आई ही थी कि मैनचेस्टर में ऐसी इंजरी हुई की सभी टेंशन में पड़ चुके हैं. ऋषभ पंत के पैर में भयानक चोट लगी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पहली पारी में बहादुरी से बल्लेबाजी की और शानदार अर्धशतक ठोका. लेकिन अब वह कई दिनों तक बाहर रह सकते हैं. 

बैसाखी पर दिखे पंत

ऋषभ पंत रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के 5वें दिन बैसाखियों के सहारे ओल्ड ट्रैफर्ड पहुंचे. उनकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. पंत की अनुपस्थिति में ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग संभाली. लेकिन दूसरी पारी में सभी के जहन में सवाल था कि क्या वह बैटिंग करने उतरेंगे. पंत की पोजीशन पर वाशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी करने उतरे और उसके बाद रविंद्र जडेजा. 

ये भी पढ़ें.. शुभमन गिल छोड़ो ये है असली तूफान… 41 की उम्र में भी सेंचुरी बाएं हाथ का खेल, 39 गेंद में मचाई तबाही

जडेजा-सुंदर की शानदार पारी

भारत ने इंग्लैंड की 311 रन की बढ़त को हासिल कर लिया है और मैच ड्रॉ का रुख करता हुआ नजर आ रहा है. इंग्लैंड की टीम लगातार जीत के लिए जद्दोजहत करती दिखी. केएल राहुल ने 90 रन ठोके जबकि शुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. इसके बाद रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने भी मिलकर इंग्लैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. 



Source link