India vs England 4th Test: भारत-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट रोमांचक मोड़ ले चुका है. 669 रन बनाने वाली इंग्लैंड की टीम जीत के लिए पापड़ बेलती नजर आ रही है. केएल राहुल और शुभमन गिल ने मिलकर टीम इंडिया की नैया पार लगा दी. लेकिन राहुल बदकिस्मती से नर्वस नाइंटीज का शिकर हो गए. वह अपने शतक से महज 10 रन दूर थे, लेकिन बेन स्टोक्स की अंदर आती घातक डिलीवरी को समझने में कामयाब नहीं हो सके. राहुल सिर्फ शतक से नहीं चूके बल्कि कुछ रिकॉर्ड्स से भी चूक गए हैं.
राहुल के नाम इंग्लैंड में 4 सेंचुरी
केएल राहुल ने इस पारी में एक के बाद एक धमाकेदार पारियां खेली हैं. उन्होंने पहले टेस्ट में शतक ठोका, दूसरे मैच में फिफ्टी जमाई. तीसरे मुकाबले में एक बार फिर मुश्किल समय में 100 रन की पारी खेली थी. चौथे मुकाबले की पहली पारी में 46 रन बनाए थे जबकि इस पारी में शतक से महज 10 रन दूर रह गए. उनके नाम इंग्लैंड की धरती पर कुल 4 सेंचुरी दर्ज हैं.
द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा सेंचुरी राहुल द्रविड़ के नाम हैं. उन्होंने 23 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. केएल राहुल के पास द्रविड़ के इस रिकॉर्ड की बराबरी ही नहीं बल्कि नंबर-1 का ताज हासिल करने का गोल्डन चांस था. मैनचेस्टर में वह अगर शतक ठोकते तो इंग्लैंड में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले दूसरे बल्लेबाज बन सकते थे. लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. फिलहाल राहुल के पास एक टेस्ट और है जिसमें अगर दोनों पारियों में शतक ठोकते हैं तो द्रविड़ की बराबरी कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें.. IND vs ENG: ‘शुभ’ साबित हुए शुभमन गिल… 47 साल बाद मिला ये कारनामा करने वाला कप्तान, मैनचेस्टर में खत्म 35 साल का सूखा
सचिन के रिकॉर्ड पर ग्रहण
भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर हैं. दोनों के नाम 7-7 शतक दर्ज हैं जबकि राहुल के नाम इस सीरीज में 5 शतक दर्ज हो चुके हैं. यदि वह शतक ठोकते तो सचिन-द्रविड़ के करीब आकर अगले टेस्ट में उनके रिकॉर्ड पर ग्रहण लगा सकते थे. लेकिन वह चूक गए. हालांकि, शुभमन गिल ने ये कर दिखाया है. मैनचेस्टर में गिल ने 103 रन की रिकॉर्डतोड़ पारी खेली और तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी में कुल छठा शतक ठोका. अगले मैच में भी यदि गिल शतक ठोकते हैं तो द्रविड़ और सचिन की बराबरी कर लेंगे. लंच तक भारत इंग्लैंड से 88 रन पीछे रहा.