IND vs ENG: शुभमन गिल के 700 रन पूरे… भारत-इंग्लैंड सीरीज में किस किस ने ठोके इतने रन?

IND vs ENG: शुभमन गिल के 700 रन पूरे… भारत-इंग्लैंड सीरीज में किस किस ने ठोके इतने रन?


Last Updated:

गिल ने भारत की दूसरी पारी में 81 रन पूरे करने के बाद चल रहे भारत-इंग्लैंड सीरीज में 700 रन पूरे किए, जिससे वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में कम से कम 700 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए.

भारत-इंग्लैंड सीरीज में किस किस ने ठोके इतने रन?
नई दिल्ली. शुभमन गिल ने ग्राहम गूच, जो रूट और यशस्वी जायसवाल के साथ अपना नाम एक खास लिस्ट में दर्ज कर लिया है. गिल ने भारत की दूसरी पारी में 81 रन पूरे करने के बाद चल रहे भारत-इंग्लैंड सीरीज में 700 रन पूरे किए, जिससे वह भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए टेस्ट सीरीज में कम से कम 700 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए.

इंग्लैंड के गूच पहले बल्लेबाज थे जिन्होंने भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में 700 से अधिक रन बनाए थे. भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ एक सीरीज में 700 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज का रिकॉर्ड पिछले साल यशस्वी जायसवाल ने बनाया था. गिल हालांकि इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर हैं.

महान इंग्लैंड बल्लेबाज और पूर्व कप्तान ग्राहम गूच ने 1990 भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीन मैच खेले और एक तिहरा शतक, दो शतक और दो अर्धशतक की मदद से कुल 752 रन बनाए. उस सीरीज के लॉर्ड्स टेस्ट में, गूच ने कुल 456 रन (333 और 123) बनाए, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड है.

जो रूट इंग्लैंड टीम के कप्तान थे जब 2021-22 में इंग्लैंड में भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, और चार शतक और एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने कुल 737 रन बनाए.

यशस्वी जायसवाल ने 2024 भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के सभी पांच मैच खेले और कुल 712 रन बनाए. उस सीरीज में, जायसवाल ने दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार भी जीता.

गिल भारतीय टीम के कप्तान हैं, और अपनी पहली टेस्ट सीरीज में उन्होंने 700 रन बनाए हैं. गिल इंग्लैंड में खेले गए टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज हैं, और अब वह SENA देशों में खेले गए टेस्ट सीरीज में 700 रन बनाने वाले पहले एशियाई बल्लेबाज भी हैं.

Contact: satyam.sengar@nw18.com

homecricket

शुभमन गिल के 700 रन पूरे… भारत-इंग्लैंड सीरीज में किस किस ने ठोके इतने रन?



Source link