IND vs ENG: शुभमन गिल ने स्टोक्स के जख्म पर ठोकी कील, बता दिया आगे का प्लान, कहा- वो शतक के हकदार थे..

IND vs ENG: शुभमन गिल ने स्टोक्स के जख्म पर ठोकी कील, बता दिया आगे का प्लान, कहा- वो शतक के हकदार थे..


India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट का रोमांचक अंत हुआ. मैनचेस्टर में जहां इंग्लैंड की जीत का हल्ला मचा हुआ था वहां टीम इंडिया के ऑलराउंडर्स ने बल्ला दिखाकर कमाल कर दिया. मुकाबला ड्रॉ रहा, जिसके बाद शुभमन गिल ने जीत के सपने देख रहे बेन स्टोक्स के जले पर नमक भी छिड़क दिया है. इंग्लैंड की टीम 669 रन बनाने के बावजूद टीम इंडिया के यंगिस्तान के सामने जीत की भीख मांगने पर मजबूर नजर आई. 

टीम इंडिया की शानदार बैटिंग

भारत के 358 रन के जवाब में इंग्लिश टीम ने 669 रन ठोके थे. जो रूट ने 150 रन जबकि बेन स्टोक्स ने 141 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड को ओपनर्स ने भी धमाकेदार अर्धशतक ठोके, लेकिन पूरी मेहनत पर पानी फिर गया. भारत ने अपनी दूसरी पारी में 0 पर दो विकेट खोने के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया. केएल राहुल ने 90, शुभमन गिल ने 103, रविंद्र जडेजा ने 107 जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 101 रन की पारी खेलकर मैच को ड्रॉ पर रोका. गिल ने अपना अगला प्लान बता दिया है. 

क्या बोले शुभमन गिल? 

शुभमन गिल ने मैच के बाद कहा, ‘बल्लेबाज़ी के प्रयास से बेहद खुश हूं. पिछले कुछ दिनों में टीम पर काफी प्रेशर था. 5वें दिन का विकेट, कुछ न कुछ हो रहा था, हर गेंद एक तरह का चैलेंज थी. मैं गेंद दर गेंद खेलना चाहता था और खेल को जितना हो सके उतना आगे ले जाना चाहता था, यही हमारा प्लान था. हर मैच आखिरी दिन आखिरी सेशन तक चला. बहुत कुछ सीखने को मिला. हर टेस्ट मैच आपको कुछ नया सिखाता है.’

ये भी पढ़ें… IND vs ENG: 669 रन बनाकर भी नहीं जीता इंग्लैंड… भारत की चौकड़ी के सामने डाले हथियार, ड्रॉ हुआ मुकाबला

क्या है आगे का प्लान?

गिल ने आगे कहा, ‘इस मैच ने हमें एक टीम के तौर पर बहुत कुछ सिखाया है. उम्मीद है कि हम अगला मैच जीतेंगे और सीरीज़ ड्रॉ कराएंगे.’ गिल ने स्टोक्स के कट ऑफ ऑफर को भी एक बार ठुकराया था. इसपर उन्होंने कहा, ‘हमें लगा कि उन्होंने (जडेजा और सुंदर) शानदार बल्लेबाज़ी की, वे 90 के पार थे. हमें लगा कि वे शतक के हकदार थे.’



Source link