IND vs ENG 4th Test: भारत और इंग्लैंड की टीमें चौथे टेस्ट में आंख-से-आंख मिलाती नजर आईं. इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले को जीतने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया. लेकिन टीम इंडिया के महारथियों के सामने फेल हो गई. भारत की चौकड़ी ने इंग्लैंड को जीत की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया. 669 रनों का पहाड़ लगाने के बाद भी इंग्लिश टीम मुकाबले को जीतने में कामयाब नहीं हुई है. टीम इंडिया के 4 बल्लेबाज ही इंग्लिश टीम के लिए काफी नजर आए.