Sunrisers Hyderabad IPL 2026: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन शर्मनाक रहा था. टीम 14 मैचों में 13 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर रही थी. 2024 में टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन एक सीजन में उसके खेल में काफी बदलाव देखने को मिला. अब टीम की नजर अगले साल वापसी करने पड़ है और वह इसके लिए योजना भी बना रही है. इसी बीच उसे एक बड़ा झटका ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने दिया है.
टीम छोड़ना चाहता है 6 करोड़ी प्लेयर
सनराइजर्स में ‘बाहुबली’ के नाम से मशहूर नीतीश रेड्डी टीम छोड़ना चाहते हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, बताया है कि नीतीश एक नई शुरुआत की तलाश में हैं. उन्हें पिछले सीजन में फ्रेंचाइजी ने 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. 2024 सीजन में फाइनल तक पहुंचने के बाद सनराइजर्स द्वारा रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों में से वह एक थे. दिसंबर 2024 में मेगा-नीलामी में जाने से पहले फ्रेंचाइजी द्वारा नीतीश और अभिषेक शर्मा ही दो भारतीय खिलाड़ी थे जिन पर भरोसा दिखाया गया था.
भूमिका से नाखुशी और प्रदर्शन में गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार, नीतीश टीम में अपनी भूमिका से बहुत खुश नहीं हैं. नीतीश ने IPL 2025 सीजन में 13 मैच खेले. वह मुख्य रूप से एक बल्लेबाज के रूप में खेले और पूरे सीजन में सिर्फ 5 ओवर ही गेंदबाजी कर पाए. नीतीश ने नंबर 5-नंबर 7 के बीच बल्लेबाजी की, जिसमें उनके अधिकांश मैच नंबर 6 या नंबर 7 पर आए. इससे बल्ले से उनका प्रदर्शन काफी कम हो गया. वह 13 मैचों में केवल 182 रन बना पाए. यह 2024 में उनके 303 रनों के प्रदर्शन से काफी कम है.
नहीं मिला था मनपसंद नंबर
रिपोर्ट के मुताबिक, नीतीश पिछले सीजन में SRH में नंबर 4 की भूमिका चाहते थे और आश्वासन मिलने के बाद ही रिटेंशन के लिए सहमत हुए थे. 2025 सीजन में ऐसा नहीं हुआ और यह भूमिका अनुभवी खिलाड़ी हेनरिच क्लासेन को मिली. क्लासेन ने अपनी नंबर 4 की भूमिका में IPL में अपना करियर का सर्वश्रेष्ठ सीजन खेला. उन्होंने एक शतक सहित 172.70 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: 7 वंडर्स ऑफ क्रिकेट…50 हजार से ज्यादा रन बनाने वाले महारथी, ब्रायन लारा-सचिन तेंदुलकर दूर-दूर तक नहीं
कानूनी झमेले में फंसे नीतीश
इस बीच, नीतीश अपनी पूर्व प्लेयर एजेंसी स्क्वायर द वन के साथ कानूनी झमेले में पड़ गए हैं. उनके पूर्व एजेंट ने उनके खिलाफ 5 करोड़ रुपये से अधिक के बकाए का दावा करते हुए एक याचिका दायर की है. नीतीश और उनकी पूर्व प्लेयर प्रबंधन एजेंसी, स्क्वायर द वन के बीच संबंध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान टूट गए थे. खिलाड़ी ने बाद में एक अन्य भारतीय क्रिकेटर के प्रबंधक के साथ करार किया जो उस दौरे का भी हिस्सा था. प्लेयर प्रबंधन एजेंसी स्क्वायर द वन प्राइवेट लिमिटेड ने मध्यस्थता और सुलह अधिनियम की धारा 11(6) के तहत एक याचिका दायर की है, जिसमें प्रबंधन समझौते के उल्लंघन और बकाए का भुगतान न करने का आरोप लगाया गया है. इस मामले की सुनवाई 28 जुलाई को दिल्ली उच्च न्यायालय में होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: खेल को अलविदा…भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के बीच इस खिलाड़ी ने चौंकाया, अचानक संन्यास लेकर मचाई सनसनी
FAQ:
1. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कितनी बार चैंपियन बनी है?
उत्तर- सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 2016 में आईपीएल चैंपियन बनी है.
2. नीतीश कुमार रेड्डी का आईपीएल में कैसा प्रदर्शन है?
उत्तर- नीतीश कुमार रेड्डी ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 28 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 485 रन बनाए हैं. उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट लिए.
3. नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए कितने मैच खेले हैं?
उत्तर- नीतीश कुमार रेड्डी ने भारत के लिए 7 टेस्ट मैचों में 343 रन बनाने के साथ-साथ 8 विकेट लिए हैं. उन्होंने 4 टी20 मैचों में 90 रन बनाए हैं और 3 विकेट झटके हैं.