Last Updated:
Machchar Bhagane ke Upay: बारिश का मौसम चल रहा है. ऐसे में मच्छरों की तादाद तेजी से बढ़ रही है. बरसात के मच्छर मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के वायरस को तेजी से फैलाते हैं. ऐसे में ये घरेलू उपाय बेहद कारगर है. (रिपोर्ट: दीपक पांडे)
इन दिनों मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में मच्छरों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है. घर हो या बाहर, हर जगह इनकी मौजूदगी से चैन की नींद लेना मुश्किल हो गई है. लोग बीमार होकर अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं.

क्योंकि, बचाव के लिए मच्छरदानी, मार्टिन, स्प्रे, क्रीम सब कुछ आजमाया जा चुका है, लेकिन राहत नहीं मिल रही. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के एक्सपर्ट ने एक आसान और घरेलू उपाय बताया है, जिससे मच्छर पास भी नहीं फटकेंगे.

फिलहाल, बारिश का मौसम चल रहा है. जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छरों की तादाद तेजी से बढ़ी है. ये मच्छर न केवल खून चूसते हैं, बल्कि मलेरिया, डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारियों के वायरस को एक व्यक्ति से दूसरे तक पहुंचाते हैं.

फिर लोग बीमार होते हैं. अस्पताल इलाज के लिए जाते हैं. कई बार बीमारी गंभीर रूप ले लेती है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग भी लगातार अलर्ट जारी कर लोगों को मच्छरों से बचाव की सलाह दे रहा है.

अक्सर लोग मच्छरों को भगाने के लिए स्प्रे, क्वाइल या अगरबत्ती का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन खरगोन के मलेरिया अधिकारी डॉ. मनोज कुमार पाटीदार बताते हैं कि मच्छर कुछ रंगों की ओर ज्यादा आकर्षित होते हैं.

उन्होंने बताया कि डार्क कलर, जैसे काले, नीले और लाल कपड़े पहनने वालों के पास मच्छर ज्यादा आते हैं. वहीं सफेद, हल्का नीला और हरा जैसे लाइट कलर मच्छरों को कम पसंद आते हैं.

डॉ. मनोज पाटीदार ने सुझाव दिया कि अगर लोग घर में सोते समय या शाम को बाहर बैठते समय लाइट कलर के कपड़े पहनें या हल्के रंग की चादर ओढ़ें, तो मच्छर खुद-ब-खुद दूर भागेंगे.

यह एक आसान लेकिन असरदार तरीका है, जिससे बिना किसी खर्च के मच्छरों से काफी हद तक राहत मिल सकती है. इसके अलावा कोशिश करें कि घर के आसपास पानी जमा नहीं हो. साफ-सफाई बनाए रखें.