MP में गजब फर्जीवाड़ा! एक ही नंबर पर दौड़ रहे दो-दो ऑटो, खंडवा से भोपाल तक फैला फर्जी नेटवर्क, खुली RTO की पोल

MP में गजब फर्जीवाड़ा! एक ही नंबर पर दौड़ रहे दो-दो ऑटो, खंडवा से भोपाल तक फैला फर्जी नेटवर्क, खुली RTO की पोल


मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में पुलिस की एक कार्रवाई ने एक गंभीर और संगठित फर्जीवाड़े का खुलासा कर दिया है. खंडवा कोतवाली पुलिस ने शहर के बॉम्बे बाजार और रेलवे स्टेशन क्षेत्र से 11 सीएनजी ऑटो जब्त किए, जिनके रजिस्ट्रेशन नंबर भोपाल में पहले से पंजीकृत ऑटो से मेल खाते हैं. यह खुलासा होते ही पुलिस और परिवहन विभाग के कान खड़े हो गए.

एक ही नंबर पर दो-दो ऑटो, सिस्टम की बड़ी चूक
जब पुलिस ने इन जब्त ऑटो के दस्तावेजों की जांच शुरू की तो सभी गाड़ियां भोपाल RTO से पंजीकृत पाई गईं. लेकिन जब वही नंबर भोपाल में भी चलती गाड़ियों पर दिखाई दिए, तो यह साफ हो गया कि एक ही रजिस्ट्रेशन नंबर पर दो वाहन दो अलग-अलग शहरों में चल रहे हैं.

इससे न केवल RTO की लापरवाही उजागर हुई है, बल्कि यह भी संकेत मिला कि इसमें किसी बड़े वाहन रैकेट या गिरोह की साजिश हो सकती है.

इंजन और चेसिस नंबर भी मिटाए गए
जब पुलिस ने इन ऑटो के इंजन और चेसिस नंबर की जांच की, तो पाया गया कि उन्हें किसी विशेष मशीन से मिटाया गया है. ऐसी मशीनें आम तौर पर बर्तन या धातु पर नक़्काशी के लिए इस्तेमाल होती हैं, लेकिन यहां उनका इस्तेमाल पहचान छुपाने में हुआ. यह साफ दर्शाता है कि पूरे मामले को पूरी तैयारी और प्लानिंग के साथ अंजाम दिया गया.

भोपाल में भी शुरू हुई पूछताछ, गिरोह की तलाश
खंडवा पुलिस ने तुरंत एक टीम भोपाल रवाना की, जहां उन रजिस्ट्रेशन नंबरों से चल रहे ऑटो मालिकों को थाने बुलाकर पूछताछ की गई. दो शहरों में एक ही नंबर की गाड़ियां मिलने से साफ है कि यह कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि व्यवस्थित फर्जीवाड़ा है, जिसमें चोरी या अवैध मॉडिफिकेशन की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

थाना प्रभारी ने की पुष्टि, RTO की कार्यप्रणाली पर सवाल
कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह चौहान ने इस पूरे मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि सभी जब्त ऑटो पर फर्जी नंबर प्लेट्स थीं और जिन नंबरों का उपयोग किया गया, वे भोपाल में पहले से रजिस्टर्ड हैं.

इससे RTO की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं, क्या एक ही नंबर दो गाड़ियों को जारी किया गया या फिर अंदरूनी मिलीभगत है?

आम जनता के लिए चेतावनी
पुलिस ने नागरिकों को चेताया है कि कोई भी सेकंड हैंड वाहन खरीदते समय सिर्फ नंबर प्लेट ही नहीं, बल्कि इंजन और चेसिस नंबर की भी पूरी जांच जरूर करें. वरना आप अनजाने में किसी फर्जीवाड़े या आपराधिक मामले में फंस सकते हैं.

क्या यह राज्यव्यापी नेटवर्क है?
फिलहाल मामला खंडवा और भोपाल तक सीमित दिख रहा है, लेकिन पुलिस को शक है कि यह राज्यव्यापी या अंतरराज्यीय नेटवर्क भी हो सकता है. जांच अभी जारी है और आने वाले दिनों में और बड़े खुलासे संभव हैं.



Source link