MP: सोन सेंचुरी से सैकड़ों घड़ियाल लापता, बाढ़ में बह गए, गांवों के तालाब में दिखे, यूपी तक मचा हड़कंप

MP: सोन सेंचुरी से सैकड़ों घड़ियाल लापता, बाढ़ में बह गए, गांवों के तालाब में दिखे, यूपी तक मचा हड़कंप


Last Updated:

Sidhi News: सीधी जिले में सोन घड़ियाल अभ्यारण में बाढ़ के कारण 132 से अधिक घड़ियाल लापता हो गए हैं. ग्रामीणों में डर का माहौल है और प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठ रहे हैं.

तालाब में दिखा घड़ियाल.

हाइलाइट्स

  • सोन अभ्यारण में 132 से अधिक घड़ियाल लापता
  • बाढ़ के कारण घड़ियाल गांवों के तालाब में पहुंचे
  • प्रशासन की निष्क्रियता पर ग्रामीणों में रोष
रिपोर्ट/हरीश द्विवेदी
MP Flood News:
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में स्थित सोन घड़ियाल अभ्यारण में हाल ही में घड़ियालों की सुरक्षा को लेकर गंभीर संकट खड़ा हो गया है. जोगदहा घाट पर आई बाढ़ और सोन नदी में पानी के तेज बहाव के चलते अभ्यारण से सभी घड़ियाल लापता हो गए हैं. चिंता की बात ये कि हाल ही में इस अभ्यारण में 132 से अधिक घड़ियाल के नन्हे बच्चों का जन्म हुआ था, जिनका भी पता नहीं चल रहा है.

सूत्रों के मुताबिक, बाढ़ की वजह से कई मादा घड़ियाल सिहावल इलाके के पांच अलग-अलग तालाबों में पहुंच गई हैं. ग्रामीणों का कहना है कि धूप निकलते ही ये घड़ियाल तालाब के किनारों पर साफ नजर आते हैं, जिससे इलाके में डर का माहौल है. वहीं, एक नर घड़ियाल पानी के तेज बहाव में बहकर उत्तर प्रदेश के चोपन तक पहुंच गया है. विभाग ने फिलहाल उसकी सिर्फ जीपीएस से निगरानी की व्यवस्था की है, लेकिन उसे वापस लाने की कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है.

गांवों के तालाब में घड़ियाल
सिहावल के पहाड़ी अमिलिया और पमरिया गांव के तालाबों में घड़ियालों ने डेरा जमा लिया है. यहां के रहवासी तालाब में घड़ियाल जैसे खतरनाक जीव के पहुंच जाने से डरे हुए हैं, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग लगातार शिकायतों के बावजूद घड़ियालों को तालाब से निकालने की कोशिश नहीं कर रहा. इससे सोन घड़ियाल अभ्यारण के कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं.

घड़ियालों के जीवन पर खतरा
मामले में जब विभागीय अधिकारियों से प्रतिक्रिया लेनी चाही गई, तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी कहने से परहेज किया. इधर, लगातार बढ़ते जलस्तर से घड़ियालों के जीवन पर मंडरा रहे खतरे और ग्रामीणों की चिंता को देखते हुए प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठने लगे हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि यदि जल्द ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो घड़ियाल संरक्षण की वर्षों की मेहनत पर पानी फिर सकता है.

homemadhya-pradesh

MP: सोन सेंचुरी से सैकड़ों घड़ियाल लापता, बाढ़ में बहे, यूपी तक मचा हड़कंप



Source link