Last Updated:
King Cobra Snake Egg Photos: बरसात के मौसम में खेत, बाग-बगीचों या घर के आसपास सफेद रंग के अंडे अक्सर नजर आते हैं. लोग इन्हें चिड़िया या किसी छोटे जीव के अंडे समझकर घर ले आते हैं लेकिन यह गलती जानलेवा हो सकती है. ये अंडे कोबरा जैसे जहरीले सांप के भी हो सकते हैं, जिनसे कुछ ही दिनों में जहरीले बच्चे बाहर आ जाते हैं.
बारिश के दौरान कोबरा सांप सुरक्षित जगह तलाश कर अंडे देते हैं. मिट्टी में दबे ये अंडे तेज बारिश के कारण कई बार बहकर बाहर आ जाते हैं या खेतों की खुदाई में दिख जाते हैं.

देखने में ये अंडे सफेद, चमकदार और चिकने होते हैं, जिससे लोग धोखा खा जाते हैं. कई बार बच्चे इन्हें खेल-खेल में उठा लाते हैं और कुछ दिन बाद अंडे से जहरीले सांप के बच्चे निकल जाते हैं.

खरगोन के सर्प विशेषज्ञ एवं स्नेक कैचर महादेव पटेल लोकल 18 को बताते हैं कि कोबरा, रैट स्नेक जैसे सांप बारिश के समय जमीन पर अंडे देते हैं. एक बार अंडे दिखने पर लोग इसे पक्षी के अंडे समझ लेते हैं और घर ले आते हैं.

कोबरा का बच्चा जन्म के साथ ही पूरी तरह विषैला होता है और उसका जहर भी उतना ही खतरनाक होता है, जितना कि एक वयस्क कोबरा का होता है.

कुछ लोग इन्हें पालतू जीव का अंडा समझकर रख लेते हैं लेकिन जैसे ही अंडे से सांप का बच्चा निकलता है, तब जाकर सच्चाई का पता चलता है. कई बार ये बच्चे घर में छिप जाते हैं और सर्पदंश की घटनाएं हो जाती हैं.

महादेव बताते हैं कि ऐसे अंडे अगर खेत, झाड़ियों या दीवारों की ओट में दिखें, तो उन्हें बिल्कुल न छुएं. सांप के अंडों का आकार 2 से 4 सेंटीमीटर लंबा होता है, यह सफेद रंग का होता है और इसकी सतह थोड़ी मुलायम होती है.

एक जगह 10 से 20 तक अंडे हो सकते हैं. ऐसे में अगर किसी को संदेह हो, तो तुरंत वन विभाग या रेस्क्यू टीम को सूचना दे ताकि समय रहते इन्हें सुरक्षित तरीके से हटाया जा सके.

महादेव आगे बताते हैं कि कोबरा सांप काटने पर न्यूरोटॉक्सिन जहर छोड़ता है. इस जहर का प्रभाव इतना खतरनाक होता है कि यह सीधे तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है, जिससे शिकार की मांसपेशियों में पैरालिसिस आ जाता है.