Last Updated:
India vs England 4th Test: भारत और इंग्लैंड के चौथे टेस्ट में शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया. गिल ने 700 रन पूरे कर चौथे खिलाड़ी बने. इंग्लैंड में 700 रन बनाने वाले पहले भारतीय बने.
गिल ने अपना शतक 228 गेंदों में पूरा किया. अपनी पारी में उन्होंने कुल 12 चौके मारे. टेस्ट क्रिकेट में शुभमन गिल का यह 9वां शतक था. चौथे टेस्ट की पारी में गिल का बल्ला नहीं चला था. लेकिन दूसरी में उन्होंने दिखा दिया कि उन्हें कप्तान क्यों बनाया गया है और वे भारत के भविष्य क्यों कहे जाते हैं. गिल ने इससे पहले तीसरे टेस्ट में उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था.
दूसरे टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने गजब की बल्लेबाजी की थी. गिल 387 गेंदों पर 269 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड बनाए थे. गिल ने 200 रन तक पहुंचने से पहले 21 चौके और 2 छक्के लगाए थे. शुभमन गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे भारतीय बने थे. देखना होगा कि आखिरी टेस्ट तक वह और क्या क्या रिकॉर्ड अपने नाम करते हैं.
Contact: satyam.sengar@nw18.com