Last Updated:
Garden Tips And Tricks: अगर आप भी अपनी बालकनी को बगिया बनाना चाहते हैं तो ये टिप्स नोट कर लीजिए. साथ ही कुछ ऐसे फूल के नाम भी जान लीजिए जो कम समय में तैयार हो जाते हैं और सालभर खिलते रहते हैं…
बारिश के मौसम में पौधों में कीड़े लगना आम बात है, लेकिन रसायनों की जगह बघेलखंडी घरेलू नुस्खे अपनाकर भी इन्हें दूर कर सकते है. नीम ऑयल और लिक्विड डिशवॉश को पानी में मिलाकर स्प्रे करें, कीट धीरे-धीरे खत्म हो जाएंगे.

अगर आपके पास नीम ऑयल नहीं है तो कपड़े धोने वाला पाउडर काम आ सकता है. पानी में घोलकर पत्तियों पर छिड़कें या सूखा पाउडर सीधे डालें, इससे कीड़े भाग जाएंगे और पौधे सुरक्षित रहेंगे.

पौधों में कीड़ों की शुरुआती समस्या दिखे तो निचोड़े हुए नींबू के छिलकों को गमलों में डाल दें. हर पौधे की जड़ के पास यह छिलका रखने से कीड़े भाग जाएंगे और नए कीट लगेंगे ही नहीं.

गार्डनिंग की शुरुआत पैंसी फूलों से करें. ये 7 से 14 दिनों में अंकुरित हो जाते हैं और कम देखभाल में भी खिलते रहते हैं. साथ ही ये बॉर्डर, कंटेनर या फूलों की क्यारियों के लिए ये आदर्श माने जाते हैं.

2 से 7 दिन में अंकुरित होने वाला कैलेंडुला कम देखभाल में भी शानदार फूल देता है. लोकल 18 को आरईएचओ मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि सूरज की रोशनी और रोज़ पानी डालना ही इसकी ज़रूरत है.

उन्होंने बताया की सनफ्लावर किसी भी प्रकार की मिट्टी में आसानी से उग जाता है और 10-15 दिन में अंकुरित होता है. यह परागण करने वाले कीटों को आकर्षित करता है और गार्डन का मुख्य आकर्षण बनता है.

पेतुनिया फूल देखने में जितने खूबसूरत हैं, उतने ही ये उगाने में भी आसान हैं. 7 से 10 दिन में बीज अंकुरित होते हैं और ये जमीन, गमलों या हैंगिंग बास्केट में लगाने के लिए बेहतरीन माने जाते हैं.

स्वीट पी के बीज 7 से 14 दिन में अंकुरित होते हैं और इन्हें किसी विशेष देखभाल की आवश्यकता नहीं होती. यह लटकते पौधों से लेकर गमलों तक हर प्रकार की गार्डनिंग में इस्तेमाल किए जा सकते हैं.

ज़िननिया 7 से 10 दिन में और कॉसमॉस 8 से 10 दिन में अंकुरित होते हैं. ये दोनों ही फूल कम देखभाल में खिलते हैं और गर्मियों में रंगों से भरपूर गार्डन का निर्माण करते हैं.