आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में शामिल: स्टोक्स बोले- थके गेंदबाजों को आराम चाहिए; 31 जुलाई से ओवल टेस्ट

आखिरी टेस्ट के लिए जेमी ओवरटन इंग्लैंड टीम में शामिल:  स्टोक्स बोले- थके गेंदबाजों को आराम चाहिए; 31 जुलाई से ओवल टेस्ट


मैनचेस्टर14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जेमी ओवरटन ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू 2022 में

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए बॉलिंग ऑलराउंडर जेमी ओवरटन को टीम में शामिल किया है। सोमवार को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारत के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पांचवें और अंतिम मुकाबले के लिए 15 खिलाड़ियों की टीम का ऐलान किया।

पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक द ओवल में खेला जाएगा। ओवरटन की एंट्री कप्तान बेन स्टोक्स के उस बयान के बाद हुई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि टीम को फ्रेश पैरों की जरूरत है। मैनचेस्टर टेस्ट में खुद स्टोक्स भी फील्डिंग के दौरान कई बार तकलीफ में नजर आए थे।

ओवरटन टीम के छठे बॉलर होंगे

अब टीम में ओवरटन के आने से तेज गेंदबाजों की संख्या 6 हो गई है। जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, जोश टंग, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स और जेमी ओवरटन टीम के पेसर हैं।

इसके अलावा, क्रिस वोक्स ने सीरीज के चारों टेस्ट खेले हैं, जबकि वह हाल ही में टखने की चोट से लौटे हैं। वहीं जोफ्रा आर्चर चार साल बाद टेस्ट में वापसी कर रहे हैं और पिछले दो टेस्ट खेले हैं। ऐसे में इंग्लिश टीम नहीं चाहती की टीम का कोई भी बॉलर चोटिल हो।

बेन स्टोक्स एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप विकेट टेकर हैं। वे अब तक 17 विकेट ले चुके हैं।

बेन स्टोक्स एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के टॉप विकेट टेकर हैं। वे अब तक 17 विकेट ले चुके हैं।

2022 में आखिरी टेस्ट खेला

जेमी ओवरटन की वापसी ने 2022 में अपना पहला और आखिरी टेस्ट खेला था। हाल ही में उन्होंने सरे की ओर से काउंटी मैच खेला और अच्छा प्रदर्शन किया।

इंग्लैंड के गेंदबाजों ने चौथे टेस्ट में कुल 257 ओवर डाले। कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा, सभी गेंदबाज थके हुए और दर्द में हैं, इसलिए अब टीम को फ्रेश लेग्स यानी नए गेंदबाजों की जरूरत है।

स्टोक्स ने आगे कहा, हमने काफी लंबा समय मैदान में बिताया। अगले टेस्ट से पहले आराम और सही फैसला जरूरी होगा।

वोक्स ने सबसे ज्यादा ओवर फेंके

पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड टीम में बदलाव की संभावना हैं। क्रिस वोक्स ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा 167 ओवर फेंके हैं। गस एटकिंसन फिट होकर लौटे हैं और वो वोक्स की जगह ले सकते हैं।वहीं जोश टंग, जो अब तक सीरीज में इंग्लैंड के लिए 11 विकेट ले चुके हैं, वापसी की रेस में हैं। ओवरटन को भी खेलने का मौका मिल सकता है, अगर टीम को ज्यादा तेज गेंदबाजों की जरूरत पड़ी।

क्रिस वोक्स सीरीज में 10 विकेट ले चुके हैं।

क्रिस वोक्स सीरीज में 10 विकेट ले चुके हैं।

मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंग्लैंड 2-1 से आगे

भारत ने 143 ओवर बैटिंग करके मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ करा लिया। पांचवें दिन रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर और कप्तान शुभमन गिल ने शतक लगाए। हालांकि भारत को सीरीज बराबर करने के लिए 5वां टेस्ट हर हाल में जीतना होगा। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link