Last Updated:
England squad for fifth test: इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट मैच में जीती बाजी हाथ से निकलने के बाद अपनी टीम बदल दी है. इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट मैच के लिए जैमी ओवरटन को टीम में वापस बुलाया है.
हाइलाइट्स
- इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए अपनी टीम बदली.
- 31 साल के जैमी ओवरटन को टीम में शामिल किया गया.
- 31 जुलाई से खेला जाना है भारत-इंग्लैंड पांचवां टेस्ट.
भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दो पारियों में 257.1 ओवर फेंके थे. कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद माना था कि टीम में ताजगी की जरूरत हो सकती है. बेन स्टोक्स ने कहा, ‘अगर आप देखेंगे कि हम कितने समय से मैदान में हैं और गेंदबाजी यूनिट के रूप में कितने ओवर फेंके हैं तो हर कोई काफी थका हुआ है. जब हम सीरीज के आखिरी मैच में जाएंगे तो हर कोई थका हुआ है. इसलिए हर किसी का आकलन किया जाएगा. उम्मीद है कि हम अगले दो-तीन दिन के आराम के बाद सब सही हो जाएगा. इसके बाद सही निर्णय लेना होगा.’
इंग्लैंड ने अब तक के चार टेस्ट में ज्यादातर वही गेंदबाजी आक्रमण रखा है. जोफ्रा आर्चर ने दो मैचों के बाद जोश टंग की जगह ली और चोटिल शोएब बशीर की जगह लियाम डॉसन को शामिल किया गया. लेकिन क्रिस वोक्स, ब्राइडन कार्स और स्टोक्स ने सीरीज के चारों टेस्ट मैच खेले हैं. क्रिस वोक्स ने दोनों टीमों में सबसे ज्यादा ओवर (167) फेंके हैं. ब्राइडन कार्स (155) और स्टोक्स (140) भी पीछे नहीं हैं. आर्चर ने चार साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है. इसलिए इंग्लैंड उनके वर्कलोड को लेकर चिंतित है.
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, हैरी ब्रूक, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, ब्राइडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, क्रिस वोक्स, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, जैकब बेथेल, जोश टंग.
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें