Last Updated:
MG ने Windsor EV की कीमत में ₹21,200 की बढ़ोतरी की है, अब Essence Pro की कीमत ₹18.31 लाख है. यह कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बन गई है.
हाइलाइट्स
- MG Windsor Essence Pro की कीमत ₹18.31 लाख हुई.
- MG Windsor EV की कीमत में ₹21,200 की बढ़ोतरी.
- Windsor Essence Pro में 52.9 kWh बैटरी पैक है.
चार ट्रिम लेवल्स
MG Windsor Pro में बड़ा 52.9 kWh बैटरी पैक मिलता है. यह बैटरी एक बार चार्ज करने पर 449 किमी की क्लेम्ड रेंज ऑफर करती है, जो स्टैंडर्ड 38 kWh बैटरी पैक से मिलने वाली 332 किमी रेंज से ज्यादा है. वहीं, पावर स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसमें अभी भी 136 hp और 200 Nm टॉर्क जेनेरेट करने वाला इलेक्ट्रिक मोटर है. यह पावर फ्रंट व्हील्स को दी जाती है जिससे कार आगे बढ़ती है. साथ ही, MG Windsor चार ट्रिम लेवल्स- Excite, Exclusive, Essence, और Essence Pro में आता है.
MG Windsor Essence Pro में ड्यूल-टोन आइवरी-ब्लैक सीट अपहोल्स्ट्री, पावर्ड टेलगेट, और एडवांस्ड चार्जिंग क्षमताएं शामिल हैं, जिनमें वाहन-से-लोड (V2L) और वाहन-से-वाहन (V2V) फंक्शन्स शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी है, जिसमें एडाप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फ्रंट कोलिजन वार्निंग, और इंटेलिजेंट हेडलैम्प कंट्रोल शामिल हैं.
अब कितनी है कीमत?
MG Windsor Essence Pro की कीमत अब ₹18.31 लाख (एक्स-शोरूम) हो गई है, ₹21,200 की मूल्य वृद्धि के बाद. हालांकि, संभावित ग्राहक Essence Pro को ₹13.31 लाख (एक्स-शोरूम) में BaaS विकल्प के साथ प्राप्त कर सकते हैं और ₹4.5/किमी का भुगतान कर सकते हैं. भारत में एमजी विंडसर को लॉन्च हुए ज्यादा वक्त नहीं हुआ है. कम वक्त में ही इसने इंडिया की नंबर 1 इलेक्ट्रिक एसयूवी का तमगा हासिल कर लिया है.