इंदौर में करंट लगने से किशोर की मौत: मामा के घर रहकर करता था हम्माली, दोस्तों संग मछली पकड़ते वक्त हुआ हादसा – Indore News

इंदौर में करंट लगने से किशोर की मौत:  मामा के घर रहकर करता था हम्माली, दोस्तों संग मछली पकड़ते वक्त हुआ हादसा – Indore News



इंदौर के राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक किशोर की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम रिजवान (18) है, वह दो दोस्तों के साथ गड़बड़ी पुलिया के नाले में मछली पकड़ने गया था। नाले के पास से गुजर रहे बिजली के खुले तारों की चपेट में आ गया। किशोर के

.

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। यह देखा जा रहा है कि खुले तार वहां कैसे पहुंचे और किसकी लापरवाही से यह हादसा हुआ। वहीं पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल पहुंचा दिया है। रिजवान खंडवा के पास का रहने वाला था और इंदौर में अपने मामा हुसैन के घर रह रहा था। वह चोइथराम मंडी में हम्माली करता था।

दोस्तों ने परिजनों को दी घटना की सूचना

राजेंद्र नगर पुलिस के अनुसार किशोर नाले में बलिया डालकर मछली पकड़ रहा था, तभी वह बिजली के खुले तारों से टच हो गया। करंट लगने से वह अचेत हो गया। साथ गए दोस्तों ने परिजनों को खबर दी। उसे पहले सिंधी कॉलोनी स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने एमवाय अस्पताल रेफर कर दिया।

परिजनों ने बताया कि रिजवान पढ़ाई में कमजोर था, इस कारण माता-पिता ने उसे इंदौर मामा के पास भेज दिया था। उसके पिता छोटा-मोटा काम करते हैं और भाई केरल में नौकरी करता है।



Source link