इशारे करते रह गए गिल, रवींद्र जडेजा ने एक न सुनी, अब बीवी की भी हुई एंट्री

इशारे करते रह गए गिल, रवींद्र जडेजा ने एक न सुनी, अब बीवी की भी हुई एंट्री


Last Updated:

Ravindra Jadeja ने सेंचुरी ठोकने के बाद तलवारबाजी नहीं की, खुद शुभमन गिल पवेलियन में खड़े होकर तलवारबाजी करते रहे, लेकिन जड्डू ने अपना बल्ला नहीं चलाया.

रवींद्र जडेजा ने शतक के बाद नहीं की तलवारबाजी

हाइलाइट्स

  • रवींद्र जडेजा ने शतक के बाद नहीं की तलवारबाजी
  • पवेलियन में खड़े-खड़े इशारा करते रह गए शुभमन
  • जडेजा और सुंदर के शतक से भारत ने टाली हार
नई दिल्ली: मैदान पर हर खिलाड़ी का अपना अलग अंदाज होता है. सबका अपना-अपना सिग्नेचर सेलिब्रेशन होता है. जो धीरे-धीरे उस प्लेयर की पहचान बन जाता है, जैसे रवींद्र जडेजा की तलवारबाजी. जड्डू जब भी मैदान पर शतक-अर्धशतक बनाते हैं, हमेशा बैट को तलवार की तरह घुमाकर राजपूताना स्टाइल में सेलिब्रेट करते हैं.

मगर इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन विपरित हालातों में ठोकी अपनी सेंचुरी के बाद उन्होंने तलवारबाजी नहीं की. फैंस इंतजार करते रह गए कि बेन स्टोक्स से हुई नोक-झोंक के बाद शतक लगाते ही जडेजा पूरी जोश से बल्ला लहराएंगे, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था.





Source link