Last Updated:
Ravindra Jadeja ने सेंचुरी ठोकने के बाद तलवारबाजी नहीं की, खुद शुभमन गिल पवेलियन में खड़े होकर तलवारबाजी करते रहे, लेकिन जड्डू ने अपना बल्ला नहीं चलाया.
हाइलाइट्स
- रवींद्र जडेजा ने शतक के बाद नहीं की तलवारबाजी
- पवेलियन में खड़े-खड़े इशारा करते रह गए शुभमन
- जडेजा और सुंदर के शतक से भारत ने टाली हार
मगर इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन विपरित हालातों में ठोकी अपनी सेंचुरी के बाद उन्होंने तलवारबाजी नहीं की. फैंस इंतजार करते रह गए कि बेन स्टोक्स से हुई नोक-झोंक के बाद शतक लगाते ही जडेजा पूरी जोश से बल्ला लहराएंगे, लेकिन भारतीय ऑलराउंडर के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था.
Oh there he was, Harry Brook, but Washington forgot to look 😅
He was a man on a mission & wouldn’t let anything get in the way!#ENGvIND 👉 5th TEST | Starts THU, 31st July, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/EAlVqiLBbF