एक्टर मुकेश तिवारी पहुंचे पूर्वा वॉटरफॉल: रीवा में वीडियो रिकॉर्ड कर बोले-प्रकृति के एहसास से आना सफल हुआ – Rewa News

एक्टर मुकेश तिवारी पहुंचे पूर्वा वॉटरफॉल:  रीवा में वीडियो रिकॉर्ड कर बोले-प्रकृति के एहसास से आना सफल हुआ – Rewa News



बॉलीवुड के मशहूर एक्टर मुकेश तिवारी रीवा के पूर्वा वॉटरफॉल पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने एक वीडियो रिकॉर्ड किया। जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा का सफल होना यहां पर आना है। जो प्रकृति के एहसास के साथ आपकी मौजूदगी को भी दर्शाता है। इसके साथ ही वीडियो म

.

दरअसल बॉलीवुड एक्टर मुकेश तिवारी रीवा में 26 और 27 जुलाई को आयोजित दो दिवसीय पर्यटन कॉन्क्लेव के लिए पहुंचे थे। जहां 26 जुलाई को पर्यटन कॉन्क्लेव में शामिल होने के बाद वे अगले दिन घूमने के लिए पूर्वा वॉटरफॉल पहुंच गए। जिसका वीडियो अब सामने आया है।

जानकारी के मुताबिक पिछले दिनों हुई अच्छी बारिश की वजह से रीवा अभी भी वॉटर फॉल्स का अच्छा स्वरूप देखने के लिए मिल रहा है। जिसे देखने के लिए दूर-दूर से लोग वॉटर फॉल्स पहुंच रहे हैं। मशहूर पूर्व वॉटरफॉल रीवा शहर से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर है। यही कारण है कि एक्टर को भी यह स्थान काफी पसंद आया।

बता दें कि वॉटर फॉल्स की नगरी के नाम से भी जाना जाता है। क्योंकि यहां पर बहुत से वॉटरफॉल हैं। जिनमें पूर्वा वॉटरफॉल, क्योंटी वॉटरफॉल,चचाई वॉटरफॉल शामिल हैं। सबकी अलग अलग खूबी और अलग अलग विशेषताएं हैं। इन पर्यटन स्थलों के खूबसूरत नजारे लोगों के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। खासकर बरसात के दिनों में यहां पर छुट्टियां बनाने के लिए वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है।

रीवा में 60 किलोमीटर के दायरे में 4 वाटर फॉल हैं। ये सभी मुख्य मार्ग से लगे हैं। इन्हें चार से पांच घंटे में सभी को देख सकते हैं। यहां शहर में बीहर नदी का सुंदर नजारा देखने को मिलता है, तो आउटर में पूर्वा फॉल, चचाई फॉल, क्योटी फॉल और बहुती फॉल के झरने हरियाली की चादर ओढ़कर दर्शकों का दीदार करा रहे हैं। यहां रोजाना सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं। पूर्वा फॉल 70 मीटर ऊंचाई से गिरता है।

55 साल के मुकेश गोलमाल,गंगाजल, हवा,चाइना गेट,ग्राउंड जीरो,धमा चौकड़ी,बोल बच्चन जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं।



Source link