ओवल में टूटेगा चयन का चक्रव्यूह, इंग्लैंड की महाभारत में अभिमन्यु की इंट्री?

ओवल में टूटेगा चयन का चक्रव्यूह, इंग्लैंड की महाभारत में अभिमन्यु की इंट्री?


Last Updated:

IND vs ENG Oval Test: मैनचेस्टर टेस्ट भी खत्म हो गया पर टीम के सात तीन साल से ट्रैवल कर रहे बल्लेबाज का इंतजार खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. बात कर रहे हैं अभिमन्यु ईश्वरन की. 2022 से लगातार वो टेस्ट टीम में से…और पढ़ें

ओवल के मैदान पर अभिमन्यु ईश्वरन के पास अंतिम मौका, क्या मैनेजमेंट देगी टीम में जगह
इंग्लैंड. लीड्स से बर्मिंघम फिर लंदन और मैनचेस्टर होते हुए भारतीय टीम का सफर एक बार फिर लंदन पहुंच चुका है. एक खिलाड़ी जो चारों शहर में हर प्रैक्टिस सेशन में पसीना बहाता नजर आता है, हर फील्डिंग सेशन में जोश के साथ हिस्सा लेता है पर जैसे ही बात इस खिलाड़ी को मौका देने की आती है तो टीम मैनेजमेंट को मानों सांप सूंघ जाता है. सीरीज के हर मैच में उसकी जगह बनती थी पर टीम मैनेजमेंट की गुड बुक में उनका नाम नहीं है इसलिए वो 3 साल से अपने डेब्यू का इंतजार कर रहा है. अब उम्मीद है कि ओवल में शायद कप्तान-कोच का दिल पसीज जाए.

चार साल से डेब्यू का इंतजार कर रहे अभिमन्यु

मैनचेस्टर में करुण नायर को लगातार फ्लॉप के बाद चौथे टेस्ट मैच में उन्हें प्लेइंग 11 से ड्रॉप कर दिया गया. हर कोई उम्मीद कर रहा था कि करुण अगर बेंच पर बैठेंगे, तो अभिमन्यु ईश्वरन का सालों से चला आ रहा टेस्ट डेब्यू का इंतजार खत्म हो जाएगा. मगर कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर तो कुछ और ही तय करके बैठे थे. ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर साई सुदर्शन को फिर से मौका दे दिया गया और अभिमन्यु बेंच पर ही बैठे रह गए. अभिमन्यु साल 2021-22 से भारत की टेस्ट टीम के साथ हैं, पर टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने का उनका सपना अब तक साकार नहीं हो सका है.

ओवल में उतर सकते है अभिमन्यु

4 साल से टीम के साथ टूरिस्ट बनकर घूमने वाले अभिमन्यु को अब ओवल में होने वाले 5वें टेस्ट का इंतजार है. ईश्नवरन के नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक दर्ज हैं और 7,841 रन भी वह बना चुके हैं. 31 फिफ्टी भी उनके बल्ले से निकली है. घरेलू क्रिकेट को लेकर कुछ समय पहले बड़ी बहस छिड़ी थी. हर किसी ने डोमेस्टिक क्रिकेट को महत्व देने की बात कही थी. खुद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर कहते हैं कि घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मौके के हकदार हैं. मगर सच्चाई तो कुछ और ही है. कोच साहब ड्रेसिंग रूम में बैठकर अभिमन्यु के साथ ही इंसाफ नहीं कर पा रहे हैं. पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आईपीएल की चमक से चयन करना सहीं नहीं है.

साई सुदर्शन से मीलों आगे हैं अभिमन्यु 

अभिमन्यु ईश्वरन के रिकॉर्ड तो आपने देख लिए अब जरा साई सुदर्शन के घरेलू रिकॉर्ड से भी आपको रूबरू करा देते हैं. अभिमन्यु के ऊपर पूरी सीरीज में सुदर्शन को ही तरजीह दी गई सुदर्शन ने अभी तक कुल 30 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 की औसत से खेलते हुए 1987 रन बनाए हैं. वहीं, अभिमन्यु का बैटिंग औसत 103 मैच खेलने के बावजूद 54 का है. 51 पारियों में सुदर्शन सिर्फ 7 शतक और 5 अर्धशतक ही लगा सके हैं. अनुभव से लेकर बैटिंग रिकॉर्ड तक में अभिमन्यु सुदर्शन से कहीं ज्यादा आगे हैं. सबा करीम का ये मानना है कि सुदर्शन सिर्फ इसलिए लाइमलाइट में आ गए, क्योंकि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन जोरदार रहा था अब कोई टीम अभिमन्यु को आईपीएल में नहीं लेती तो इसका मतलब ये नहीं कि वो बल्लेबाज खराब है.

4 साल में खेल चुके 15 खिलाड़ी 

अभिमन्यु ईश्वरन पिछले लगभग 4 साल से स्क्वॉड में आते हैं और पानी पिलाकर घर लौट जाते हैं.  ड्रेसिंग रूम में अभिमन्यु ने समय तो बहुत बिता लिया है, लेकिन टीम इंडिया की जर्सी में खेलने का सपना महज सपना ही बना हुआ है. अभिमन्यु के भारतीय टीम में आने के बाद से 15 खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू कर चुके हैं, जिसमें सूर्यकुमार, रजत पाटीदार, ईशान किशन जैसे युवा बल्लेबाज भी शामिल हैं.  मगर अभिमन्यु लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित करने के बावजूद सिर्फ बेंच पर आराम ही करते रह जाते हैं. ओवल में टीम मैनेजमेंट उनको मौका देगा इस बात की उम्मीद तो हैं बाकी ईश्वरन की किस्मत ईश्वर जाने.

homecricket

ओवल में टूटेगा चयन का चक्रव्यूह, इंग्लैंड की महाभारत में अभिमन्यु की इंट्री?



Source link