कोच गौतम गंभीर ने दे दिया बड़ा संकेत, टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बैटिंग करेगा ये धुरंधर बल्लेबाज

कोच गौतम गंभीर ने दे दिया बड़ा संकेत, टेस्ट क्रिकेट में नंबर-3 पर बैटिंग करेगा ये धुरंधर बल्लेबाज


टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए. गौतम गंभीर के मुताबिक वह व्यक्तिगत स्कोर से ज्यादा पार्टनरशिप को तरजीह देते हैं और इन पार्टनरशिप में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के रोल को अहमियत देते हैं. गौतम गंभीर ने आलोचना झेल रहे बल्लेबाज साई सुदर्शन को सपोर्ट किया है. गौतम गंभीर ने साई सुदर्शन को एक स्पेशल बल्लेबाज बताया है.

टीम इंडिया के लिए नंबर-3 बल्लेबाज का सिरदर्द

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के पहले मैच में साई सुदर्शन को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था, लेकिन उन्होंने पहली पारी में शून्य और दूसरी पारी में 30 रन बनाए. साई सुदर्शन को इसके बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच से बाहर कर दिया गया. साई सुदर्शन की जगह फिर करुण नायर को दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में नंबर-3 पर बैटिंग करने के लिए भेजा गया, लेकिन वह भी नाकाम रहे.

दो प्लेयर्स ने डुबोई लुटिया

इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में करुण नायर ने तीन टेस्ट मैचों में 21.83 की औसत से केवल 131 रन ही बनाए हैं. साई सुदर्शन भी नंबर-3 बल्लेबाज के तौर पर फ्लॉप रहे. साई सुदर्शन ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स और मैनचेस्टर में क्रमश: पहला और चौथा टेस्ट मैच खेला, जिसमें उन्होंने चार पारियों में 0, 30, 61 और 0 रन के स्कोर ही बनाए हैं. साई सुदर्शन के टेस्ट क्रिकेट में टेम्परामेंट पर भी सवाल उठ रहे हैं.

गौतम गंभीर ने अपने बयान में क्या कहा?

गौतम गंभीर ने साई सुदर्शन का बचाव करते हुए कहा, ‘मैं व्यक्तिगत रनों पर ध्यान नहीं देता. मैं सिर्फ पार्टनरशिप पर ध्यान देता हूं. मुझे लगता है कि अगर हमें यह टीम बनानी है, तो हमें पार्टनरशिप के आधार पर टीम बनानी होगी, व्यक्तिगत स्कोर के आधार पर नहीं. मुझे लगता है कि अगर तीसरे नंबर का बल्लेबाज पार्टनरशिप कर सकता है और उस पार्टनरशिप में योगदान दे सकता है, तो मुझे लगता है कि उसने अपना काम कर दिया है. यह बहुत महत्वपूर्ण है और साई एक स्पेशल टैलेंट है.’

हर मैच के बाद जज नहीं कर सकते

गौतम गंभीर ने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि आप हर मैच के बाद लोगों को जज नहीं कर सकते. वह (साई सुदर्शन) 23 साल का है, इंग्लैंड में अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहा है, और फिर भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए शानदार 50 या 60 रन बना रहा है. मुझे लगता है कि आपको इन लड़कों के साथ धैर्य रखना होगा.’ बता दें कि पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था. भारत ने दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी की थी. तीसरा टेस्ट इंग्लैंड ने जीता और बढ़त बनाई. मैनचेस्टर टेस्ट ड्रॉ रहा. सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट 31 जुलाई से ओवल में खेला जाएगा. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 2-1 से आगे है.



Source link