Last Updated:
Sanjay Manjrekar on Gautam Gambhir:भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट ड्रॉ रहने के बााद कोच गौतम गंभीर पूरी तरह से आक्रामक थे. उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के आलोचकों को क्रिकेट की समझ ना रखने वाला व्यक्ति करार दिया. इसके ब…और पढ़ें
भारत के लिए 37 टेस्ट खेलने वाले संजय मांजरेकर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके (गंभीर) कुछ रणनीतिक फैसलों के बावजूद भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया है. यह नहीं भूलें कि भारतीय टीम, न्यूजीलैंड से अपने घर में 0-3 से हार गई थी. इसके बाद टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर आसानी से हार गई. इस टीम में हमने जो संघर्ष देखा है? वह खिलाड़ियों की वजह से है. रणनीतिक तौर पर गंभीर ने हमेशा चीजों को आसान नहीं बनाया है, खासकर चयन से जुड़े अपने कुछ फैसलों के साथ.’
स्टार कॉमेंटेटर मांजरेकर ने गौतम गंभीर से यह भी आग्रह किया कि वे हर विरोधाभासी राय को बिना सोचे-समझे आलोचना नहीं समझें. गंभीर ने कप्तान शुभमन गिल के आलोचना करने वालों के बारे में कहा था कि उनमें क्रिकेट की समझ नहीं है. गंभीर ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘शुभमन गिल की प्रतिभा पर कभी कोई संदेह नहीं था. अगर किसी को संदेह था तो शायद उन्हें क्रिकेट की समझ नहीं है. कुछ खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जमने में समय लगता है. इस दौरे पर उसने जो किया उससे इस ड्रेसिंग रूम में कोई भी हैरान नहीं है. अगर उन्होंने वैसा प्रदर्शन नहीं भी किया होता जैसा उन्होंने किया, तब भी हमें उनकी प्रतिभा पर पूरा भरोसा होता.’
संजय मांजरेकर ने गंभीर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ‘जियोहॉटस्टार’ के पोस्ट मैच शो में कहा, ‘हां, आप कह सकते हैं कि कुछ सवाल उन्हें परेशान करते हैं. खासकर जब लोग गिल पर एक युवा कप्तान और बल्लेबाज के रूप में सवाल उठाते हैं. सच कहूं तो ये जायज संदेह हैं. क्रिकेट को गहराई से समझने वाले लोग भी सोच रहे हैं कि क्या उन्हें यह मौका देने का यह सही समय था. मुझे उम्मीद है कि हम सब इसे बेहतर समझ पाएंगे.’
संजय मांजरेकर ने गंभीर के इस दावे को भी खारिज कर दिया कि करुण नायर को उनके खराब प्रदर्शन के बाद टीम से बाहर नहीं किया गया था. उन्होंने कहा, ‘और यह कहना कि करुण नायर को ‘बाहर नहीं किया गया. बल्कि आप लोग इसे बाहर किए जाने रूप में देखते हैं… इन बातों का मतलब नहीं है. अगर किसी को बाहर जाता है तो उसे बाहर किया जाता है.’ इससे पहले गंभीर ने कहा था, ‘इस टीम में किसी को ड्रॉप नहीं किया जाता है. हम बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनते हैं.’ (इनपुट भाषा)
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड…और पढ़ें
दो दशक से पत्रकारिता में सक्रिय. अप्रैल 2020 से News18Hindi में बतौर एसोसिएट एडिटर स्पोर्ट्स की जिम्मेदारी. न्यूज18हिंदी से पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, अमर उजाला अखबारों में पेज-1, खेल, देश-विदेश, इलेक्शन ड… और पढ़ें