स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौरव गांगुली ने 196 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की। इसमें उन्हें 97 में जीत हासिल हुई।
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने कहा, खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।
टूर्नामेंट का आयोजन 9 से 28 सितंबर के बीच UAE में होने वाला है। भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही काफी चर्चा में भी हैं।
इस बार भारत और पाकिस्तान को फिर से एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच कई बार आमना-सामना हो सकता है।

आतंकवाद रुकना चाहिए- गांगुली
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर अपनी राय दी। उन्होंने कहा,

मैं ठीक हूं। खेल चलते रहना चाहिए। लेकिन पहलगाम जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए। आतंकवाद रुकना चाहिए। भारत ने आतंक के खिलाफ हमेशा सख्त रुख अपनाया है… लेकिन खेल होना चाहिए।
गांगुली का यह बयान ऐसे समय आया है जब भारत की पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं।
दानिश कनेरिया की टिप्पणी से बढ़ा विवाद
इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने भारत पर सवाल उठाया था कि जब भारत ने जुलाई में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच देशभक्ति के कारण नहीं खेला, तो अब एशिया कप में कैसे खेलेगा?
T20 फॉर्मेट में होगा टूर्नामेंट
इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। यह 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले T-20 वर्ल्ड कप की तैयारी के तौर पर भी देखा जा रहा है।


भारत ने 8 बार जीता एशिया कप
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।

पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव
अप्रैल में पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत की ओर से 6-7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे। दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंध खराब हैं। ऐसे में एशिया कप में पाकिस्तान खेलने के लिए भारत नहीं आएगा। इसलिए ACC टूर्नामेंट को UAE में कराया जा रहा है।