मुरैना जिले में चंबल नदी का जलस्तर खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है। नदी का जलस्तर 134 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 138 मीटर है। लगातार हो रही बारिश और राजस्थान के कोटा बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
.
कोटा बैराज से वर्तमान में 2,44,338 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिला प्रशासन ने चंबल नदी के किनारे बसे 91 गांवों को चिह्नित किया है, जिनमें से 60 गांवों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
चंबल नदी की वर्तमान स्थिति
- चंबल नदी का वर्तमान जलस्तर: 134 मीटर
- खतरे का निशान: 138 मीटर
- अनुमान: बारिश् नहीं होने पर जलस्तर 136 मीटर तक पहुंचेगा
प्रशासन की तैयारियां
- डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया है।
- टीम बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी और आवश्यक राहत कार्यों के लिए तैनात।
- स्थानीय प्रशासन ग्रामीणों से लगातार संपर्क में बनी हुई है।
डिप्टी कलेक्टर बोलीं-136 मीटर तक पहुंचे चंबल नदी का जलस्तर
मुरैना डिप्टी कलेक्टर और राहत दल प्रभारी मेघा तिवारी का कहना है कि चंबल नदी में राजस्थान का कोटा बैराज डैम फुल होने और उसके गेट खुलने के कारण लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। अभी चंबल नदी 134 के निशान पर पहुंची है, खतरा 138 मीटर पर है। जिला प्रशासन ने 90 गांव चिह्नित किए हैं 60 गांवों में अलर्ट जारी किया है। प्रशासनिक टीम स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों के संपर्क में हैं यदि और अधिक बारिश होती है तो जल स्तर बढ़ेगा। अगर बारिश नहीं होती है तो यह 136 मीटर तक आने की संभावना है।