चुपके से आता और निगल लेता था जिंदा मुर्गे, रेस्क्यू टीम के आते ही पटकने लगा पेट, फिर…

चुपके से आता और निगल लेता था जिंदा मुर्गे, रेस्क्यू टीम के आते ही पटकने लगा पेट, फिर…


Last Updated:

Sidhi Murga Chor Ajgar: मध्यप्रदेश के सीधी जिले के पैपाखरा गांव में अजगर ने पांच जिंदा मुर्गों का शिकार किया. लगातार गायब हो रहे मुर्गों पर ग्रामीणों ने निगरानी शुरू की, तब खुलासा हुआ कि अजगर ही असली चोर है. वन…और पढ़ें

अजगर निकला मुर्गा चोर
हरीश द्विवेदी/ सीधी: मध्यप्रदेश के सीधी जिले की एक आदिवासी बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब लगातार गायब हो रहे मुर्गों के पीछे की हकीकत सामने आई. पैपाखरा गांव में बीते एक सप्ताह से मुर्गे रहस्यमयी ढंग से गायब हो रहे थे. सावन का महीना होने के कारण अधिकांश लोग मांसाहार से दूर थे, ऐसे में यह घटना और भी चौंकाने वाली थी.

जब गांववालों ने खुद निगरानी शुरू की तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया मुर्गा चोर कोई इंसान नहीं, बल्कि एक विशाल अजगर था. यह अजगर हर रोज बस्ती में आकर जिंदा मुर्गों का शिकार कर रहा था.

रेस्क्यू टीम के सामने अजगर ने उगला जिंदा मुर्गा
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. टीम के सदस्यों ने अजगर को पकड़कर जैसे ही रेस्क्यू करना शुरू किया, वह अपने पेट को जमीन से पटकने लगा और कुछ ही मिनटों में एक जिंदा मुर्गा उसके मुंह से बाहर निकल आया. यह दृश्य देखकर ग्रामीण दंग रह गए.

वन विभाग की टीम में शामिल वनरक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि यह अजगर अब तक पांच मुर्गों का शिकार कर चुका था. उसे सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है.

अब ग्रामीण कर रहे मुआवजे की मांग
ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार है जब किसी जानवर को “मुर्गा चोरी” करते पकड़ा गया है. अब गांववाले वन विभाग से अपने मुर्ग़ों के नुकसान की भरपाई यानी मुआवजे की मांग कर रहे हैं. लोगों का सवाल है जब चोर अजगर निकला, तो मुर्ग़ों की कीमत कौन लौटाएगा?

ये भी पढ़ें: दसवीं फेल, दो भैंस खरीदी… अब हर महीने कमा रहे लाखों! जानिए बुरहानपुर के योगेश पाटिल की कमाल की कहानी
homemadhya-pradesh

चुपके से आता और निगल लेता जिंदा मुर्गे, रेस्क्यू टीम के आते ही पटकने लगा पेट



Source link