24 जुलाई से लापता चल रहे सदस्य डोहर ने रविवार को वीडियो जारी कर बताया कि वो सुरक्षित हैं।
रामपुर बघेलान जनपद अध्यक्ष रावेंद्र सिंह छोटू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले दो सदस्यों ने अपना नाम वापस ले लिया है। 24 जुलाई से लापता चल रहे सदस्य राम नारायण डोहर ने रविवार को वीडियो जारी कर बताया कि वह सुरक्षित हैं और अपनी मर्जी
.
इस वीडियो में राम नारायण ने स्पष्ट किया है कि वो न तो बंधक हैं और न ही लापता है। उन्होंने बताया कि वो अपनी पत्नी और परिजनों के लगातार संपर्क में हैं। इस वीडियो के सामने आने से कोटर पुलिस ने राहत की सांस ली है।
इन्होंने कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दिया था जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को रामपुरबघेलान के जनपद अध्यक्ष रावेंद्र सिंह छोटू के विरुद्ध 25 में से 13 कांग्रेस समर्थित सदस्यों ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को अविश्वास प्रस्ताव की नोटिस दी थी। इन सदस्यों में प्रशांत सिंह, इंदू सिंह, गीता प्रजापति, अनीता प्रजापति, सुखीनंदन चौधरी, नेहा सिंह, प्रतिमा सिंह, बेला सिंह, सुलोचना सिंह, रामबाई कोल के साथ-साथ रामनारायण डोहर और सतीश मिश्रा भी शामिल थे।अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस देने के बाद रामनारायण के लापता होने की रिपोर्ट उनकी पत्नी ने कोटर थाने में दर्ज कराई थी।
13 भाजपा और 13 कांग्रेस समर्थित सदस्य हैं 25 सदस्यीय रामपुरबघेलान जनपद में वर्तमान में अध्यक्ष समेत 13 सदस्य भाजपा समर्थित हैं और 13 सदस्य कांग्रेस समर्थित हैं। जानकारों के अनुसार, अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान की स्थिति में 19 सदस्यों का बहुमत आवश्यक है। अन्यथा मतदान के समय उपस्थित सदस्यों की तीन-चौथाई संख्या का समर्थन होना चाहिए।
कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस ने बताया कि जनपद सदस्यों के अविश्वास प्रस्ताव से संबंधित नोटिस को नियमानुसार संज्ञान में लिया गया है। उन्होंने अपर कलेक्टर को सभी संबंधित सदस्यों के दस्तावेजों के सत्यापन के निर्देश दिए हैं।