जब भरे SC में मंत्री विजय शाह को जज ने लगाई फटकार, सोफिया कुरैशी से जुड़ा केस

जब भरे SC में मंत्री विजय शाह को जज ने लगाई फटकार, सोफिया कुरैशी से जुड़ा केस


Last Updated:

Supreme Court News: सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय सेना अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी न मांगने पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की खिंचाई की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि म…और पढ़ें

सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंंत्री को लगाई फटकार

हाइलाइट्स

  • सुप्रीम कोर्ट ने मंत्री विजय शाह की खिंचाई की.
  • कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी.
  • SIT को 13 अगस्त तक जांच पूरी करने का निर्देश.
नई दिल्ली: भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ की गई विवादास्पद टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की जमकर खिंचाई की है. अदालत ने कहा कि मंत्री द्वारा अब तक सार्वजनिक रूप से माफी न मांगना, उनकी मंशा और ईमानदारी पर सवाल खड़े करता है.

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने टिप्पणी करते हुए कहा कि एक मंत्री द्वारा सैन्य अधिकारी के सम्मान के खिलाफ बोले गए शब्द बेहद गंभीर हैं और उनके इस आचरण से न्यायपालिका की प्रक्रिया पर भी प्रभाव पड़ता है.

एसआईटी को सौंपी गई जांच की ज़िम्मेदारी
सुप्रीम कोर्ट ने विशेष जांच दल (SIT) को 13 अगस्त तक इस पूरे मामले की जांच पूरी कर रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक राजनीतिक विवाद नहीं, बल्कि एक सम्मानित सैन्य अधिकारी के आत्मसम्मान और गरिमा का मामला है, जिस पर न्यायपालिका को संवेदनशीलता से कार्रवाई करनी होगी.

मंत्री विजय शाह ने पहले कोर्ट में हलफनामा देकर माफी मांगने की बात कही थी, लेकिन अब तक सार्वजनिक मंच पर क्षमा नहीं मांगी गई. कोर्ट ने इसे लेकर उनकी मंशा पर संदेह जताया और कहा कि सार्वजनिक जीवन में रहते हुए ऐसे लोगों को ज़िम्मेदारी से व्यवहार करना चाहिए.

homenation

जब भरे SC में मंत्री विजय शाह को जज ने लगाई फटकार, सोफिया कुरैशी से जुड़ा केस



Source link